साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 15 सितंबर से टी 20 सीरीज का आगाज होने वाला है। साउथ अफ्रीका के इस भारत दौरे के दौरान 3 टी 20 मैचों की सीरीज व 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। मुकाबला शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने विराट कोहली को सफेद गेंद का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना।
विराट कोहली हैं सीमित ओवर क्रिकेट में बेस्ट
तीनों फॉर्मेट में अपने खेल का लोहा मनवाने वाले कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए तेज गेंदबाज रबाडा वे कहा,
“विराट कोहली ने साबित किया है कि वह सीमित ओवर के खेल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। यकीन मानिए उनके सामने खेलना खुद को टेस्ट करने जैसा होता है।
“मुझे लगता है कि वह एक फाइटर हैं। हम बेखौफ होकर उसे गेंदबाजी करेंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को गेंदबाजी करने का अपना ही मजा है।’’
युवाओं से भरी हुई है साउथ अफ्रीका की टीम: रबाडा
मैच से पहले तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा,
‘‘अगले कुछ साल हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है। यह एक सफर है। टीम को अपनी क्षमता पर भरोसा है और अब देखना है कि भारत दौरा कैसा रहता है।
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद यह साउथ अफ्रीका का पहला दौरा है। दूसरी ओर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन लेकिन टी-20 में चौथे स्थान पर हैं।”
रबाडा ने कहा,
‘‘हमारा लक्ष्य खुद को सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ आंकना है। भारतीय टीम काफी कामयाब रही है. हमारी टीम में कई बदलाव हुए हैं और यह युवा टीम है. नए खिलाड़ियों के लिए यहां खेलना एक चुनौती है।’’
दक्षिण अफ्रीकी टीम में फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, हाशिम अमला और डेल स्टेन नहीं हैं। डु प्लेसी उपलब्ध नहीं थे जबकि अमला और ताहिर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और स्टेन का चयन नहीं हुआ। रबाडा ने कहा,
‘‘यह बदलाव का दौर है। मुझे खुशी है कि उन खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं, जिनके साथ स्कूल में क्रिकेट खेला है। अनुभव कम होने के बावजूद उन्हें लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इंडिया को हरा सकती है।’’