indvsSa: भारत को सम्मान देने के लिए साउथ अफ्रीका ने सीरीज के नाम में किया परिवर्तन अब FRENDSHIP नहीं बल्कि इस नाम से खेली जायेगी ये सीरीज 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 5 जनवरी से खेली जानी है. इस सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. भारत के सम्मान में साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के नाम बदलाव करने का फैसला किया है. आप को बता दे कि दोनों देशों ने 12-12 बार सीरीज की मेजबानी की है.

भारत को सम्मान देने के लिए नाम में किया गया बदलाव 

Advertisment
Advertisment

indvsSa: भारत को सम्मान देने के लिए साउथ अफ्रीका ने सीरीज के नाम में किया परिवर्तन अब FRENDSHIP नहीं बल्कि इस नाम से खेली जायेगी ये सीरीज 2

रंगभेद नीति की वजह से साउथ अफ्रीका क्रिकेट से दूर हो गया था. इसके बाद भारत की मदद की वजह से ही साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर से खेल में वापसी की थी. ऐसे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भारत को सम्मान देने के लिए इस सीरीज का नाम FREEDOM SERIES रख दिया है. आप को बता दे पहले इस सीरीज के नाम Friendship Series था.

ये हमारी दोस्ती का प्रतीक है 

indvsSa: भारत को सम्मान देने के लिए साउथ अफ्रीका ने सीरीज के नाम में किया परिवर्तन अब FRENDSHIP नहीं बल्कि इस नाम से खेली जायेगी ये सीरीज 3

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने जारी अपने बयान में कहा है कि,

“भारत हमेशा से ही रंगभेद के सबसे बड़े विरोधी में से एक रहा है. दोनों देशो ने सत्य और अहिंसा की मदद से आज़ादी हासिल की है. ऐसे में हमारा इतिहास भी काफी ज्यादा एक जैसा रहा है. दोनों देशो का क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा क्रेज़ है.”

पहले टेस्ट के दौरान होगा ट्राफी का अनावरण 

indvsSa: भारत को सम्मान देने के लिए साउथ अफ्रीका ने सीरीज के नाम में किया परिवर्तन अब FRENDSHIP नहीं बल्कि इस नाम से खेली जायेगी ये सीरीज 4

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से खेला जाएगा. ये मैच केपटाउन में खेला जाएगा. ऐसे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड इसके लिए अलग से एक सरेमनी का आयोजन करेगा,जिसमे इस सीरीज की ट्राफी का अनावरण किया जाएगा.

भारत खेलेगा वन डे, टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगा  
indvsSa: भारत को सम्मान देने के लिए साउथ अफ्रीका ने सीरीज के नाम में किया परिवर्तन अब FRENDSHIP नहीं बल्कि इस नाम से खेली जायेगी ये सीरीज 5
भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज, 6 मैचों की वन डे सीरीज और तीन मैचो की टी-20 सीरीज खेलेगी. वही भारत पहली बार साउथ अफ्रीका में कोई सीरीज जीतने की कोशिश करेगा. भारत आज तक साउथ अफ्रीका में आज तक कोई भी सीरीज नही जीता है.