विराट कोहली

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है। यह मैच कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनका 50वां टेस्ट मैच है बतौर कप्तान। सिक्का उछला और गिरा टीम इंडिया के पक्ष में। टॉस जीतकर टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया मात्र एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। जी हां, कप्तान कोहली ने हनुमा विहारी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को किया टीम में शामिल

हनुमा विहारी की जगह उमेश यादव को क्यों दिया अंतिम समय पर मौका, विराट कोहली ने दिया जवाब 1

Advertisment
Advertisment

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 203 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने ऑलराउंडर हनुमा विहारी की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया है। कोहली ने टॉस जीतकर कहा,

“टॉस जीतना और पहले बल्लेबाजी करना अच्छा होता है। विकेट शायद पहले दिन और आधे दिन बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। आगे 2 और 3 दिन में विकेट काफी बदल जाता है।”

उमेश को पिक करने का कारण

उमेश यादव

बदलाव के पीछे का कारण बताते हुए, भारत के कप्तान ने कहा कि

“एक अतिरिक्त बल्लेबाज यहां एक लग्जरी होगा लेकिन हनुमान विहारी ने मौका गंवाया और उमेश यादव उनकी जगह ली है। पुणे की पिच थोड़ी कठिन है (इसलिए) अभी भी इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को वापस लेने के लिए पांचवां आक्रमण विकल्प है। उमेश को शामिल करने से हमारी गेंदबाजी को चौतरफा मजबूत मिली है”।

आपको बता दें, पिच तेज गेदंबाज की मददगार होगी। साथ ही दूसरा टेस्ट मैच जिस मैदान पर खेला जा रहा है वह उमेश का होमग्राउंड भी है। टॉस के साथ फाफ डु प्लेसिस ने दूसरे टेस्ट मैच में भी टॉस हारा है। भारत ने विशाखापत्तनम में पहला टेस्ट 203 रनों से जीता था।

Advertisment
Advertisment

भारत की प्लेइंग इलेवन: 1 रोहित शर्मा, 2 मयंक अग्रवाल, 3 चेतेश्वर पुजारा, 4 विराट कोहली (कैप्टन), अजिंक्य रहाणे, 6 रिद्धिमान साहा (wk), 7 आर अश्विन, 8 रवींद्र जडेजा, 9 इशांत शर्मा, 10 मोहम्मद शमी, 11 उमेश यादव ।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: 1 एडेन मार्कराम, 2 डीन एल्गर, 3 थ्युनिस डी ब्रुइन, 4 टेम्बा बावुमा, 5 फाफ डु प्लेसिस (कैप्टन), 6 क्विंटन डी कॉक (wk), 7 सेनुरन मुथम्मी, 8 वर्नोन फिलेंडर, 9 केशव महाराज, 10 कागिसो रबाडा, 11 एनरिक नोर्टे।