आंद्रे रसेल

विश्व कप के बाद भारत बनाम वेस्टइंडीज के दौरे के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। हालांकि बारिश की बाधा के कारण प्रैक्टिस मैचों में बाधा उत्पन्न हुई लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बारिश आज पहले टी20 मैच पर पानी न फेरे। मैच शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की।

हमारी टीम भारत का सामना करने के लिए है तैयार

वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने भारत के खिलाफ पहले टी 20 मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा-

Advertisment
Advertisment

“हम भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। हमने नेट्स और आउटफील्ड में कुछ अच्छी तैयारी की थी, इसलिए एक टीम के रूप में, हमें लगता है कि हम चुनौती के लिए तैयार हैं। हम सकारात्मक शुरुआत करेंगे।

सुनील नारायन और कीरोन पोलार्ड को मैदान में वापस स्वागत करने पर विचार करते हुए, दो बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी, जिनके पास अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ज्ञान का भंडार है।”

ब्रेथवेट ने रसेल की तारीफ करने की कही बात

ब्रैथवेट ने कहा,

“टी20 टीम के कप्तान और आंद्रे के दोस्त के तौर पर बात करूं तो, हम जब भी वेस्टइंडीज के लिए खेलने की बात करते हैं तो वो ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। और हमने विश्व कप में देखा भी- चाहे वो 100 प्रतिशत फिट हो या ना हो लेकिन ये बात कि वो विश्व कप में खेलना चाहता था और वेस्टइंडीज के लोगों और अपने साथियों के लिए प्रदर्शन करना चाहता था, मुझे लगता है कि ये उसकी शख्सियत को दर्शाता है।

और मुझे लगता है कि हमें इस बात की सराहना करने की जरूरत है कि वो वास्तव में मैदान में उतरने की कोशिश कर रहा है और इस चीज को भुनाना बंद करना चाहिए है कि वो शायद 50 ओवर या 20 ओवर के आखिरी तक मैदान पर नहीं रहता है।”

आंद्रे रसेल खेल रहे ग्लोबल कनाडा टी20 लीग

आंद्रे रसेल

इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो विश्व कप के दौरान चोटिल होकर बीच टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। और उसी चोट को लेकर आन्द्रे रसेल ने पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से हटने का फैसला किया लेकिन अब सवाल ये है कि अगर रसेल चोटिल हैं तो फिर ग्लोबल कनाडा टी20 लीग में क्यों खेल रहे हैं?

असल में जिस वक्त रसेल के सीरीज से बाहर होने का ऐलान किया गया। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ ही देर बाद वो ग्लोबल टी20 कनाडा में वैनकूवर नाइट्स और एडमॉन्टन रॉयल्स के मैच में खेलते नजर आए। में खेली जा रही ग्लोबल कनाडा टी20 लीग में आन्द्रे रसेल वेंकुअर नाइट्स की टीम के लिए खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रसेल ने शुक्रवार को खराब फिटनेस की बात कहकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाने की स्थिति से अवगत कराया लेकिन उन्होंने ग्लोबल कनाडा टी20 लीग में कल खेले गए मैच में तो हिस्सा लिया था।