विराट कोहली

दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली का खेल पहले जैसा नहीं दिख रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान जिस तरह आउट हुए हैं वह देखकर सभी हैरान हो गए। शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर मात्र 28 रन बनाकर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। उनके विकेट उड़कर मैदान में कीपर के पास जाकर गिरा। इसके बाद सोशल मीडिया पर विराट के आउट होने पर चर्चा शुरू हो गई।

कॉट्रेल की बॉल पर उड़ा गया विराट कोहली का विकेट

हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली सेट होने के बावजूद अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। तो वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले 2 टी 20 मुकाबलों में कप्तान सेट होने के बाद अर्धशतक भी नहीं बना पा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

दूसरे टी20 मुकाबले में विराट 28 रन पर खेल रहे थे सामने तेज़ गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल थे। विराट से गेंद मिस हो गई और वह सीधे स्टंप पर जा लगी। जिसके बाद कप्तान का शर्मनाक तरीके से आउट हुए। उनका विकेट उड़कर विकेट कीपर के पास तक पहुंच गया। यह सोचने वाली बात है कि दुनिया का नंबर-1 बल्लेबाज इस तरह आउट हुए।

भारत ने जीती वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज

विश्व कप में सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरी। अभी तक खेले गए दोनों मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है। इसी के साथ हमारी टीम ने 2-0 से टी20 सीरीज पर अपना कब्जा बना लिया है। हालांकि अभी तीसरा मैच यह निर्धारित करेगा कि भारत 3-0 से जीत दर्ज करेगी या 2-1 से।

विराट कोहली

पहले मुकाबले में भी कप्तान विराट कोहली 25 गेंदों पर मात्र 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। दूसरे मैच में भी कप्तान 28 रन पर खेलते हुए शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय है कि कप्तान सेट होने के बाद पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में कामियाब नहीं हो पा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment