भारत

3 अगस्त से शुरू होने वाले भारत बनाम वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रवाना हो चुकी है। भारत की टी20 टीम में श्रेयस अय्यर के शामिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारत ए की टीम में शामिल होकर दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे। भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी ताकि जीत सुनिश्चित कर सके।

पहली बार वेस्टइंडीज में खेलेंगे मयंक

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे। हालांकि उन्हें मैच खेलने का मौका तो नहीं मिला। अब वह वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए भारत ए की तरफ से खेलेंगे। रवाना होने से पहले मंयक अग्रवाल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

मेरे पास इस सीरीज की तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त है। यह मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है। मैंने इससे पहले वेस्टइंडीज में कभी नहीं खेला। मैं आगे अच्छा करुंगा। अगर मुझे मौका मिला, तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा।

मैंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जो सीखा है, उसे मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ इस्तेमाल करुंगा। यकीनन मुझे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में काफी कुछ सीखा है। मैं यह मौका चाहता था और मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे यह मौका मिला। मैं बहुत खुश हूं और मैं अच्छे रन बनाऊंगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलूंगा शतकीय पारी

वेस्टइंडीज

मयंक अग्रवाल ने काउंडी खेलते हुए डेब्यू किया लेकिन वह अपनी 76 रन की पारी को शतक में बदलने में नाकामियाब रहे। लेकिन मयंक अग्रवाल के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नाबाद 307 रनों की ट्रिपल सेंन्युरी दर्ज किया है। अग्रवाल ने यह कहते हुए इंटरव्यू खत्म किया कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज की दोनों ही इनिंग में मैंने  70 रन बनाए मगर मैं इसे वेस्टइंडीज दौरे पर इस स्कोर को शतक में बदल लूंगा।

पहले टेस्ट मैच में भारत ए ने दर्ज की जीत

भारत ए ने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने उस मैच की दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट झटके थे। तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी कुल मिलाकर पांच विकेट हासिल किए थे।

वेस्टइंडीज

Advertisment
Advertisment

और भविष्य के विराट कोहली माने जाने वाले शुभमन गिल ने फिर एक बार अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नजराना पेश किया। हालांकि लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें वेस्ट इंडीज दौरे के लिए सीनियर टीम में नहीं चुना गया है। गिल और प्रियांक पांचाल दोनों पहले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे।