हरभजन सिंह

पिछले 2 सालों से कुलदीप यादव ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है. इस खिलाड़ी को जब भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है, तब कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अब हरभजन सिंह ने भी कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में नंबर एक स्पिनर बताया है.

हरभजन सिंह ने की कुलदीप यादव की तारीफ

हरभजन सिंह

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम से पिछले कुछ दिनों से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ की है. कुलदीप यादव पिछले कुछ महीनों से अच्छे लय में नहीं नजर आ रहे थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में उन्होंने अपनी लय वापस पा ली है.

अब हरभजन सिंह ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन  की जगह कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए. कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज में अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में आर अश्विन बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

आर अश्विन को विदेशों में खिलाने के पक्ष में नहीं है हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव और रविचन्द्रन अश्विन में से इन्हें जगह देने की किया वकालत 1

ऐसा मात्र इसीलिए नहीं कहा जा रहा है की कुलदीप यादव वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. बल्कि इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकी रविचंद्रन अश्विन का अब तक विदेश में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है.

Advertisment
Advertisment

अश्विन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. जबकि कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया में एक मौका मिला जिसका फायदा उन्होंने उठाया था. टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान मीडिया से कहा था की कुलदीप यादव विदेश में हमारे नंबर एक स्पिन गेंदबाज हैं.

22 अगस्त को खेला जायेगा पहला टेस्ट मैच

हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव और रविचन्द्रन अश्विन में से इन्हें जगह देने की किया वकालत 2

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त को शुरू होगा. ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जायेगी. इसलिए दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. भारतीय टीम टी20 और एकदिवसीय सीरीज के ही तरह यहाँ पर क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी.