West Indies cruise to record record score of 43

भारत को एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले वेस्ट इंडीज को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ केमार रोच अपने घर वापस लौट गए है. केमार रोच इस समय अपने पारिवारिक कारणों की वजह से देश वापस लौट गए है. इस वजह से वो अभ्यास मैच नही खेल पाएँगे.

रोच इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच बने थे. इसके अलावा वो दूसरे मैच में चोट की वजह से बाहर ही गए थे. ऐसे में टीम चाहेगी वो जल्द ही जल्द टीम से जुड़ जाए.

Advertisment
Advertisment

इस वजह से गए घर 

Kemar Roach

केमार रोच की दादी की मौत हो गए है. इस वजह से वो अपने घर वापस लौट गए है. इस वजह से वो अब अभ्यास मैच में नही खेल पाएँगे. हालांकि उम्मीद की जा रही है वो टेस्ट सीरीज से पहले वो एक बार फिर से जुड़ जाएँगे.

वेस्टइंडीज की टीम उम्मीद कर रही होगी वो जल्द ही वापस आ जाए और जल्द ही टीम से जुड़ जाए, क्योंकि वो टीम के सबसे ज्यादा अनुभवी गेंदबाज़ है. ऐसे में उनके होने से टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण मजबूत होगा.

Advertisment
Advertisment

कुछ इस तरह का है सीरीज का प्लान 

वेस्टइंडीज का सबसे अनुभवी खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज से पहले लौटा वापस, पिछले सीरीज में था मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट 1

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी. इसमें पहला टेस्ट मैच चार से आठ अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच 12 से 16 अक्‍टूबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैच खेले जाएंगे.इसके अलावा, भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेले जाएगी.

15 सदस्‍यीय विंडीज टीम इस प्रकार है :

जेसन होल्‍डर (कप्‍तान), सुनी अम्‍ब्रीस, देवेंद्र बीशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्‍टन चेज, शेन डोरिच, शैनन गैब्रियल, जाहमान हैमिल्‍टन, शिमरोन हेटमीयर, शाई होप, शेरमैन लुइस, कीमो पॉल, कीरन पॉवेल, केमार रोच और जोमेल वारिकन.