india-were-almost-defeated-by-yuzvendra-chahals-lackluster-performance

Yuzvendra Chahal: भारत अपनी नए साल की शुरुआत नई जीत के साथ किया है लेकिन ये जीत, एक खिलाड़ी के कारण हार मे तब्दील होते होते बची जबकि ये अपने फिरकी के लिए जाने जाते हैं। कल भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज मे पहले मैच मे भारत ने जीत तो दर्ज कर ली लेकिन इनके प्रदर्शन के कारण टीम की लुटिया डूबते डूबते बची।  जी हाँ हम बात कर रहे है, फिरकीबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की।

अपने प्रदर्शन से सबको किया निराश

पहले टी20 में भारत के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, अब दूसरे टी20 से कप्तान हार्दिक पांड्या दिखाएंगे बाहर का रास्ता 1

Advertisment
Advertisment

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही जिसके कारण टीम एक डिफ़ेंड करने लायक स्कोर तक नहीं पहुच पाई और वानखेडे मे ओस के कारण चेज करने वाली टीम के लिए काफी मदद मिलती है। इस मौके पर 162 रन को बचाने के लिए हर एक रन मायने रखता था। लेकिन इस मौके पर युजी चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने मात्र 2 ओवर के स्पैल मे 26 रन लूटा बैठे।

पूरी टीम के खिलाड़ियों मे स्पिन गेंदबाजी मे सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रूप मे युजवेन्द्र चहल ही थे लेकिन इस अवसर को चहल (Yuzvendra Chahal) ने गंवा दिया, और हो सकता है इसका खामियाजा उनको आने वाले टी20 जो पुणे मे होना तय उसमे इनको बाहर रखा जाए। क्योंकि भारत मे किसी भी टी20 मैच मे ओस सबसे बड़ा फैक्टर साबित होता।

दूसरे टी20 मे हो सकते हैं कई बदलाव

जिस प्रकार भारत और श्रीलंका के बीच का पहला मैच जिस तरह से फँसता हुआ नजर आ रहा था उसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अगले मैच मे कोई भी जोखिम लेने का नहीं सोचेंगे। टीम मे कई बदलाव हो सकते है क्योंकि भारत की ये युवा टीम अभी सभी खिलाड़ियों पर प्रयोग कर रही है और इनको आग मे तपा रही है।

अगले यानि दूसरे टी20 मैच मे बदलाव के रूप मे 3 खिलाड़ी नजर आ सकते है। जिसमे हर्षल पटेल के स्थान पर अर्शदीप सिंह, अपने डेब्यू मे फ्लॉप हुए गिल भी अगले मैच मे बाहर दिखा सकते हैं और गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड और इतने समय बाद मिले मौके को न भुनाने वाले संजु सैमसन के जगह पर राहुल त्रिपाठी नजर आ सकते है

Advertisment
Advertisment