वेस्टइंडीज

टी20 सीरीज की जीत के बाद भारतीय टीम को पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से हरा दिया था. अब दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जायेगा. जहाँ पर भारतीय टीम ये मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने का प्रयास करेगी. जबकि वेस्टइंडीज की टीम सीरीज अपने नाम करने के लिए उतरेगी.

वापसी करने के लिए उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

चेन्नई के मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम वापसी करने के लिए उतरेगी. जिसके कारण अब प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है. मैच में भारतीय टीम चाहेगी की वो सीरीज को जिंदा रख सके. बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. अब केदार जाधव भी आ गये हैं.

जबकि गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल का साथ देने के लिए अब कुलदीप यादव की वापसी हो गयी है. जिसके कारण टीम और मजबूती के साथ खेलने उतरेगी. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ दीपक चाहर खेलने के लिए उतरेंगे. जबकि आलराउंडर के रूप में शिवम दूबे को मौका मिलना लगभग तय हैं.

बढ़े आत्मविश्वास के साथ उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम

IND v WI : MATCH PREVIEW : पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन से जुड़ी सभी जानकारी 1

जिस तरह से चेन्नई के मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज किया है. उससे एक बात तो साफ है की वेस्टइंडीज की टीम बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ खेलने के लिए उतरेगी. बल्लेबाजी में इस टीम के पास एविन लुईस के साथ निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर और किरोन पोलार्ड भी मौजूद हैं. अब शाई होप और रोस्टन चेस भी जुड़ चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

जबकि आलराउंडर के रूप में उनके पास जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में मौजूद हैं. हालाँकि इनकी टीम गेंदबाजी में शेल्डन कॉट्रेल के ऊपर बहुत ज्यादा निर्भर है. उन्हें इस मैच में अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा. अब अल्जारी जोसेफ भी टीम से जुड़ चुके हैं. उनके अलावा हेडन वाल्श ने भी अच्छा किया है.

जाने पिच और मौसम का हाल

IND v WI : MATCH PREVIEW : पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन से जुड़ी सभी जानकारी 2

विशाखापत्तनम के पिच पर बल्लेबाजो के लिए मदद होती है. जिसके कारण यहाँ पर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती हैं. गेंदबाजों के लिए पिच पर बहुत नहीं रहने वाला है. जिसके कारण स्पिनरों को यहाँ पर मौका मिलना मुश्किल नजर आता है. इस पिच पर तेज गेंदबाजो को गति के साथ गेंदबाजी करनी होगी.

अब विशाखापत्तनम में 18 दिसंबर को 28 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. इस दिन यहाँ पर ह्यूमिडिटी 74% की रहेगी. वहीं 18 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. पूरे दिन बादल रहेंगे लेकिन मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. खिलाड़ियों को गर्मी बहुत परेशान कर सकती है.

कब शुरू होगा ये मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 18 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा.

कहाँ देखें लाइव मैच

IND v WI : MATCH PREVIEW : पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन से जुड़ी सभी जानकारी 3
picture credit bcci

वेस्टइंडीज और भारत के बीच ये एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजे मैदान पर आएंगे.

हेड टू हेड : अब तक वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के बीच 131 एकदिवसीय मैच खेले हैं. जिसमें भारत ने 62 मैच तो वहीँ वेस्टइंडीज की टीम ने भी 63 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि 4 मैच बेनतीजा भी रहा है और 2 मैच टाई भी हुए हैं. ये इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 132व़ा मैच है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND v WI : MATCH PREVIEW : पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन से जुड़ी सभी जानकारी 4

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली(कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत( विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर.

वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग इलेवन

एविन लुईस, शाई होप, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), कीमो पॉल, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल.