पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कप्तान विराट को चेताया, बताया इनसे है विराट के सफलतम कप्तान बनने में खतरा 1

भारतीय टीम आज के दौर में दुनिया की सबसे मजबूत टीम में से एक कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह दबाए हुए है. इससे पहले भी विराट की अगुवाई में टीम ने कई देशों में जाकर सीरीज जीती. भारतीय टीम ने लगातार यह छठी सीरीज में जीत दर्ज की है.

जबकि विराट कोहली की कप्तानी में यह लगातार चौथी सीरीज में जीत है. हालाँकि, दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली की असली चुनौती ओवरसीज देशों में होगी. भारत के सफल कप्तानो में शुमार सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली को सचेत किया है.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका में होगी असली परीक्षा-

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कप्तान विराट को चेताया, बताया इनसे है विराट के सफलतम कप्तान बनने में खतरा 2

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि विदेशों दौरों पर ही विराट की असली परीक्षा होगी, जिसमें साउथ अफ्रीका का दौरा सबसे अहम होगा.

भारत को साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे.

Advertisment
Advertisment

बन सकता है सफल कप्तान मगर, 15 महीने अहम-

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कप्तान विराट को चेताया, बताया इनसे है विराट के सफलतम कप्तान बनने में खतरा 3

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गांगुली ने कहा,-

“विराट कोहली के पास भारत का सफल कप्तान बनने की क्षमता है, इस बात में कोई शक नहीं है. मेरा मानना है कि अगले 15 महीने उसके लिए अहम होंगे, जब भारत साउथ अफ्रीका इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाएगा और विश्व कप तो है ही. मुझे लगता है वह सही दिशा में हैं, वह टीम को तैयार कर रहा है. वह खिलाड़ियों को मौके दे रहा है”.

इस बात में दोराय नहीं है कि ये टीम न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हरा देगी. भारत को असली चुनौती साउथ अफ्रीका दौरे पर मिलेगी लेकिन मुझे लगता है कि ये टीम वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

मजबूत भारतीय टीम के आगे होने वाले मुकाबले-

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कप्तान विराट को चेताया, बताया इनसे है विराट के सफलतम कप्तान बनने में खतरा 4

भारतीय टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को धोया है, उसे देखते हुए ‘प्रिंस ऑफ़ कोलकाता’ सौरव दादा को लगता है कि आगे आने वाली सीरीज जो, न्यूज़ीलैण्ड और श्रीलंका के खिलाफ होनी हैं वह भारत के सामने न के बराबर हैं. ये टीमे भारत को किसी भी तरह टक्कर नही दे पाएंगी.

टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन किया है, ऐसे में उससे मुकाबला करने के लिए एक मजबूत बैटिंग और बॉलिंग वाली विपक्षी टीम चाहिए.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...