अफगानिस्तान टेस्ट के लिए भारतीय टीम का चयन, विराट के जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली कप्तानी 1

मंगलवार यानी आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं को भारतीय क्रिकेट की कई टीमों का चयन करना था। इनमें से एक काफी अहम चयन अफगानिस्तान से होने वाले एक मात्र मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भी किया गया।अफगानिस्तान के खिलाफ भारत 14 जून को बेंगलुरू में टेस्ट मैच खेलेगा। इसके वह जून के अंत में आयरलैंड जाएगी वहां से इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी।

अफगानिस्तान टेस्ट के लिए हुआ भारतीय टीम का चयन

Image result for india test match

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान से होने वाले इस एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। इस टीम में कप्तान विराट कोहली नहीं होंगे क्योंकि वो काउंटी क्रिकेट खेलने जाएंगे। ऐसे में उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे।

रहाणे के नेतृत्व में खेलेंगे ये खिलाड़ी

Image result for rahane test match

उनके अलावा टीम में शिखर धवन, मुरली विजय , लोकेश राहुल, चतेश्वर पुजारा, करुण नायर, ऋद्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्रचंद्र अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। टीम में अजिंक्य रहाणे कप्तान होंगें और ऋद्दिमाना साहा विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे।

ऐतिहासिक होगा भारत-अफगानिस्तान टेस्ट मैच

Image result for afghanistan test match

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि यह टेस्ट मैच वर्ल्ड क्रिकेट का एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच और सीरीज होने जा रही है क्योंकि इस मैच में एक नई टीम को टेस्ट टीम का दर्जा हासिल होगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी के टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास में अपना पहला टेस्ट मैच भारत के साथ खेलने जा रही है। निश्चित तौर पर उस टेस्ट मैच पर दुनिया के सभी क्रिकेटरों की नजर होगी।