सौरव गांगुली ने विराट की गैरमौजूदगी में बताया टीम इंडिया को इस तरह मिलेगी धर्मशाला में जीत 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूद नहीं है, क्योंकि वह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए है. सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूंके भारतीय कप्तान विराट कोहली

विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी की और पहले दिन ही 300 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ का शतक और डेविड वार्नर और मैथ्यू वेड का अर्धशतक शामिल है.

Advertisment
Advertisment

मैच के पहले दिन के अंत के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, “अभी भी यह मैच बिलकुल खुला हुआ है, कोई भी टीम इस मैच को जीत सकती है. भारतीय टीम को अगर इस मैच को जीतना है तो, उन्हें पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाना होगा. टीम में विराट कोहली नहीं है, लेकिन फिर भी और बड़े 5 बल्लेबाज़ है, जिन्हें विराट कोहली की अनुपस्थिति में अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी.”     कुलदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद कानपुर में छा गया जश्न का माहौल

भारतीय टीम की तरफ़ से इस आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच में स्पिनर गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने डेब्यू किया है. कुलदीप यादव ने डेब्यू करते ही बहुत शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 4 विकेट ली, जिसमें डेविड वार्नर, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस की विकेट शामिल है.

सौरव गांगुली ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, “कुलदीप यादव ने इस मैच में बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की. मैंने उनकी गेंदबाज़ी को देखा और मुझे उनका बॉल छोड़ने का तरीका बहुत सही लगा. वह बहुत अच्छे तरीके से और वेरिएशन से बॉल को छोड़ रहे थे. जिसे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ सही से नहीं पढ़ पाए.”  कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके कोच ने कहा, कि