भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद भड़के सौरव गांगुली 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पुणे के एमसीए, स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारतीय टीम की एक ना चलने दी और पहले मुकाबलें में 333 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. पुणे की कप्तानी से निकाले जाने के बाद अब बल्लेबाजी छोड़ गेंदबाजी करने उतरे एम.एस. धोनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्राफी शुरू होने से पहले अनेक भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा था, कि शायद ही भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हरा पाए, लेकिन पुणे टेस्ट खत्म होते होते दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पहले टेस्ट में खेल के हर विभाग में बेहद ही निराशाजनक खेल दिखाया. पुणे टेस्ट हारने के बाद चारों तरफ भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा हैं. भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर स्पिन के लिए फायदेमंद विकेट बनाई, लेकिन यह वार उल्टा मेजबान टीम पर ही भारी पड़ गया. कोलकाता में इस नये रूप में नजर आये महेंद्र सिंह धोनी, देखे तस्वीरें जो आपको चौकाने के लिए काफी है

टीम इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सौरव गांगुली ने अपने दिए इंटरव्यू में कहा, कि

”पिछली ऑस्ट्रेलियाई टीम और इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबसे बड़ा अंतर उनकी स्पिन गेंदबाज़ी का रहा. स्टीव औ’किफ और नाथन ल्योन ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्पिन के लिए मददगार विकेट का जमकर फायदा उठाया. मेरे हिसाब से अब भारतीय टीम आगे आने वाले मैचों में स्पिन ट्रैक बनाने से पहले सौ बार सोचेगी. भारतीय टीम को अब डर लगेगा स्पिन विकेट बनाने में.”

सौरव गांगुली ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”सभी को उम्मीद थी, कि भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर विकेट का फायदा उठा पायेगी, लेकिन ऐसा ना हो सका. भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा बढ़िया खेल मेहमान टीम के स्पिन गेंदबाजों ने कर दिखाया. ये पहली बार नहीं हुए जब भारतीय टीम ने स्पिन के लिए मददगार विकेट बनाई हो. मगर अबकी बार यह दावं हमारी टीम पर ही उल्टा पड़ गया. अब भारतीय टीम आने वाले मैचों को ध्यान में रखकर विकेट बनाएगा.” आईपीएल 2017 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

सौरव गांगुली ने कहा, कि

”भारतीय टीम एक शानदार टीम हैं और मुझे पूरा यकीन हैं, कि टीम जरुर वापसी करने में कामयाब रहेंगी. दो साल पहले श्रीलंका दौरे पर बभी ऐसा ही कुछ हुआ था, जब गाले टेस्ट मैच में रंगना हेराथ के शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम ने श्रृंखला में लाजवाब वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज जीती थी. मेरी सलाह टीम को यह रहेंगी, कि वह शोर्ट विकेट पर खेले.”

सौरव गांगुली के अनुसार-

”भारतीय टीम अगर पुणे में टॉस जीतती तो शायद परिणाम कुछ और होता. श्रृंखला के बाकी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को थोड़ा सतर्क रहना होगा.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.