एशिया कप 2018- राहुल के गलत रिव्यू लेने से भारत ने टाई कराया मैच, तो अब इस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई 1

एशिया क्रिकेट की सनसनी के रूप में सामने आ रही अफगानिस्तान की टीम ने बुधवार को एक सनसनीखेज प्रदर्शन किया। विश्व क्रिकेट के मानचित्र में तेजी के साथ अपना नाम स्थापित कर रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बुधवार को भारत जैसी दुनिया की नंबर-2 वनडे टीम के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बराबरी का मैच खेला।

एशिया कप 2018- राहुल के गलत रिव्यू लेने से भारत ने टाई कराया मैच, तो अब इस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम अफगान टीम से हुए टाई मैच को नहीं भुला पाएगी कभी

इस मैच में अफगान टीम ने भारत का बखूबी सामना किया और मैच को टाई करवाकर ही दम लिया। जहां ये मैच अफगानिस्तान के लिए मानसिक जीत है तो वहीं भारतीय टीम के लिए मानसिक हार है। अफगानिस्तान के क्रिकेटर और फैंस के जेहन में ये मैच हमेशा के लिए यादगार हो गया तो हम कह सकते हैं कि भारतीय टीम भी इस मैच को कभी नहीं भुला पाएगी।

एशिया कप 2018- राहुल के गलत रिव्यू लेने से भारत ने टाई कराया मैच, तो अब इस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई 3

टाई मैच के बाद केएल राहुल ने अफगान टीम को सराहा

Advertisment
Advertisment

तभी तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया में यही बात रखी। अफगानिस्तान के खिलाफ टाई हुए मुकाबले में 60 रनों की बढ़िया पारी खेलने वाले केएल राहुल ने भी माना है कि भारत के लिए ये मैच हमेशा के लिए याद किया जाएगा।

एशिया कप 2018- राहुल के गलत रिव्यू लेने से भारत ने टाई कराया मैच, तो अब इस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई 4

ये मैच हमें रहेगा लंबे समय तक याद

केएल राहुल ने अफगान टीम की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि

ये मैच लंबे समय तक हमारी यादों में रहेगा। आखिरी दो-तीन सालों मे हमने देखा है कि एक टीम के तौर पर अफगानिस्तान ने किस तरह से सुधार किया है। हमने राशिद, मुजीब, नबी जैसे खिलाड़ियों को देखा है। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और प्रदर्शन भी करते हैं। साथ ही ये खिलाड़ी पूरे विश्व में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं।”

एशिया कप 2018- राहुल के गलत रिव्यू लेने से भारत ने टाई कराया मैच, तो अब इस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई 5

रिव्यू लेने को लेकर राहुल की प्रतिक्रिया

वहीं केएल राहुल ने अपने आउट होने के बाद रिव्यू को लेकर कहा कि

ये मुश्किल होता है जब आपके पास केवल एक रिव्यू बचा हो। जाहिर है इसे वापस देखकर तो मुझे लगा कि जैसे मुझे रिव्यू नहीं लेना चाहिए था। लेकिन उस समय बीच मैदान में तो मुझे ये लगा कि मैं शायद बाहर की तरफ हूं और मुझे ये मौका लेना चाहिए। कभी-कभी आपको बैठने के बाद लगता है कि रिव्यू को बाद वालों के लिए छोड़ देना चाहिए था। लेकिन मैंने सोचा कि मैं आउट नहीं था।”

एशिया कप 2018- राहुल के गलत रिव्यू लेने से भारत ने टाई कराया मैच, तो अब इस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई 6

ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर अच्छी शुरुआत के बाद मैच को करना चाहिए फिनिश

टीम को बीच में छोड़कर आउट होने पर राहुल ने कहा कि

इस तरह के विकेट पर मुझे एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर लगता है कि जब हम इस तरह की शुरुआत करते हैं तो हमें मैच को फिनिश करना चाहिए और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए संघर्ष नहीं छोड़ना चाहिए। जब आप बल्लेबाजी करते हैं तो इस तरह के धीमे विकेट पर स्ट्राइक रोटेट करना और बाउन्ड्री लगाना बहुत मुश्किल होता है।”

एशिया कप 2018- राहुल के गलत रिव्यू लेने से भारत ने टाई कराया मैच, तो अब इस खिलाड़ी ने ऐसे दी सफाई 7

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।