ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले वापस स्वदेश लौट सकती है टीम इंडिया, बीसीसीआई ने रखी शर्त 1

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच फिलहाल सिडनी के मैदान पर जारी है। जारी दौरे के दो मैच खेले जा चुके हैं, एक मैच में भारत को जीत मिली और एक मैच आस्ट्रेलिया ने जीता। तीन मुकाबलों के अलावा चौथे मैच पर संकट के बादल मंडराने लगा हैं। दरअसल खबरे आ रहीं हैं की टीम इंडिया सिडनी टेस्ट के बाद वापस स्वदेश लौट आएगा।

चौथे टेस्ट पर संकट के बादल

टीम इंडिया

Advertisment
Advertisment

सिडनी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें हैं। इसी वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। फॉक्स स्पोर्ट्स के रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम सिडनी से ही वापस भारत लौटने की तैयारी में है और वह इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आधिकारिक तौर पर बता भी चुकी है। बताया जा रहा है की टीम इंडिया की असहमति सख्त क्वारंटीन नियमों को लेकर है।

 सख्त क्वारंटीन नियम की वजह से तैयार नहीं टीम इंडिया

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले वापस स्वदेश लौट सकती है टीम इंडिया, बीसीसीआई ने रखी शर्त 2

सिडनी के बाद भारतीय टीम को चौथा मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी को होना था। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है की  सिडनी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिस्बेन में होने वाले मैच से पहले दोनों टीमों को एक बार फिर कड़े बायो-बबल में रहना होगा।

Advertisment
Advertisment

ब्रिस्बेन के क्वारंटीन नियम की बात करें तो इस दौरान खिलाड़ी केवल होटल से मैदान और वापस जा सकेंगे। शर्त यह भी है की ब्रिस्बेन जाने से पहले सिडनी से ही टीम के सभी खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के लिए यह कड़े क्वांरटीन नियम लागू हो जाएंगे।

बीसीसीआई ने भी रखा अपना पक्ष

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले वापस स्वदेश लौट सकती है टीम इंडिया, बीसीसीआई ने रखी शर्त 3

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने गुरुवार को ब्रिस्बेन न जाने की जानकारी साफ तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बता दी। बीसीसीआई का कहना है की ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ भी बाकी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।

भारतीय टीम चाहती है कि सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कड़े क्वारंटीन में नहीं रखना चाहिए। टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को बताया था की इसको लेकर आखिरी फैसला खिलाड़ियों का नहीं बीसीसीआई का होगा।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.