VIDEO: तिरंगा लेकर मैदान का लगाया चक्कर, एक-दूसरे को डाली झप्पियां, कुछ इस तरह मनाया भारतीय लड़कियों ने विश्व कप जीत का जश्न 1

India Women U19: भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में मेजबानी में खेले जा रहे पहले महिला अंडर-19 टी20 विश्वकप 2023 को अपने नाम कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. भारत की इस जीत में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को सिर्फ 68 रन पर रोक दिया और 14 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. पहले वर्ल्ड कप में जीत के साथ पूरी टीम का जश्न सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

शानदार जीत के साथ पूरी टीम जश्न करती आई नज़र

VIDEO: तिरंगा लेकर मैदान का लगाया चक्कर, एक-दूसरे को डाली झप्पियां, कुछ इस तरह मनाया भारतीय लड़कियों ने विश्व कप जीत का जश्न 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करने के बाद ख़ुशी में पूरे मैदान का चक्कर लगाया.7 विकेट से दर्ज की गयी इस जीत में गेंदबाजों का बेहतरीन योगदान रहा. इस जीत के बाद पूरी टीम एक दम  मैदान में भाग कर अपने विनिंग रन बनाने वाली तिवारी से गले लिपट गयी. पूरी तें बहुत ज्यादा खुश नज़र आई. पूरी टीम एक दुसरे से गले मिलती हुई जोर से शोर मचाती नज़र आई. टीम के जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

वायरल वीडियो

भारतीय गेंदबाजों के सामने टेके घुटने

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. युवा टिटास साधु और अर्चना देवी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम के टॉप आर्डर को बुरी तरह बिखेर दिया. मिडिल आर्डर में मक्डोनाल्ड और अलेक्सा ने पारी को सँभालने की कोशिस की लेकिन प्रशवी चोपड़ा ने दोनों अहम विकेट चटकाने के साथ ही टीम की जीत को निश्चित कर दिया.

68 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज़ शुरुआत करने के चक्कर में शुरूआती विकेट जल्दी गिरा दिए. कप्तान शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गयी. इसके बाद सौम्या और त्रिशा ने मिलकर पारी को सँभालने की कोशिश की. दोनों महिला बल्लेबाजों ने लगातार रन बनाते हुए टीम को जेट की देहलीज तक पहुँचाया. और अंत में मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment