बीसीसीआई अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने बीते दिन यहां आईसीसी मुख्यालय में पीसीबी प्रमुख शहरयार खान से मुलाकात करके उनके साथ भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित सीरीज को लेकर चर्चा की.

ईसीबी चेयरमैन और ‘पाकिस्तान टास्क फोर्स’ के चेयरमैन जाइल्स क्लार्क के अलावा पीसीबी अधिकारी नजम सेठी भी बैठक में उपस्थित थे.

Advertisment
Advertisment

 

सेठी ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘पीसीबी और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच आईसीसी कार्यालय दुबई में उपयोगी चर्चा हुई जिसमें ईसीबी के जाइल्स क्लार्क भी उपस्थित थे. क्लार्क इससे जुड़े सवालों का जवाब देंगे.’’

 

बैठक के परिणाम के बारे में बहुत अधिक पता नहीं चल पाया लेकिन ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित सीरीज़ दिसंबर माह में ही श्रीलंका में खेली जा सकती है. जिसमें 5 वनडे मैच खेले जा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

 

इसके साथ ही पीसीबी अध्यक्ष शहरयान खान ने भी इस बैठक को ‘उपयोगी’ करार दिया.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे बीच उपयोगी चर्चा हुई जिसमें सेठी और क्लार्क भी उपस्थित थे. यह उपयोगी बैठक थी और फैसला किया गया कि क्लार्क आज मीडिया को संबोधित करेंगे. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि इसके बाद आगे कोई ब्रीफिंग नहीं होगी. मैं अभी इससे अधिक कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं. ’’

 

इससे पहले दिन में मनोहर ने द नेशन समाचार पत्र से कहा कि भारतीय सरजमीं पर मैच खेलने के प्रस्ताव पर भारत को अभी तक पीसीबी का जवाब नहीं मिला है.

 

मनोहर ने कहा था, ‘‘हम भारत में खेलना चाहते हैं. अभी हमने पाकिस्तान को यह विकल्प दिया है कि क्या वे भारत आएंगे. पाकिस्तान को अभी जवाब देना है. उन्होंने मुझे जवाब नहीं दिया है और इसलिए मैं नहीं जानता कि स्थिति क्या है. ’’

 

शहरयार ने कहा, ‘‘यह मसला अब राजनीतिक है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमें निर्देश दिये हैं कि कोई भी फैसला पीसीबी नहीं बल्कि सरकार करेगी. ’’