एक शहीद के परिवार ने भारत और पाकिस्तान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगाई मैच न खेलने की गुहार 1
New Delh: Hindu Sena activists burn posters of Virat Kohli during their protest against Champions Trophy cricket match between India and Pakistan, in New Delhi on Saturday. PTI Photo by Shahbaz Khan(PTI6_3_2017_000089B)

भारत और पाकिस्तान के मैच को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटो का समय बचा है लेकिन इस मैच से पहले ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है, क्योकि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे है, जिसका उदहारण हम सीमा पर रोज हो रहे सीज फायर उलंघन के रूप में देख सकते है, जिस कारण इस मैच को लेकर एक शहीद परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगायी है कि भारत की टीम को इस मैच में नहीं खेलना चाहिए.पिछले साल आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली गुजरात लायंस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी पुरे आईपीएल से बाहर, खुद रैना ने किया खुलासा

प्रेम सागर के परिवार ने लगाईं गुहार

Advertisment
Advertisment

Image result for भारत बनाम पाकिस्तान मैच का विरोध करते भारतीय लोग

भारतीय सेना के बीएसएफ के जवान प्रेम सागर जिनके नाम से कोई इतना अधिक परिचित नहीं होगा क्योकि ये रोहित शर्मा और धोनी की तरह फेमस नहीं है, प्रेम सागर इस साल की शुरुआत में भारतीय सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए थे जिसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उनके शरीर के साथ काफी खिलवाड़ किया था और अब उनके परिवार के लोगों के प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करी है कि वे भारत को इस मैच में ना खेलने दे.

हमें शहीद के परिवारों के दुःख को समझना चाहिए

शहीद प्रेम चन्द्र का बेटा इश्वर चन्द्र जो कि भारतीय सेना में सैनिक है, उसने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच होने चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच का विरोध कर रहे है, हमारी सरकार को शहीदों के परिवार वालों के दुःख को समझना चाहिए, भारत की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेलना चाहिए और हमे पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहिए.भारत के दिग्गज नेता ने बताया ऐसा कारण जिसे सुनने के बाद नहीं मिलेगा भारत-पाक मैच को कोई दर्शक!

Advertisment
Advertisment

हमने प्रधानमंत्री और बीसीसीआई से की अपील

इश्वर चन्द्र ने आगे कहा कि हमने इस मैच के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीसीसीआई से कहा है, कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलना, चाहिए पिछले ही महीने नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सागर उनको जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी आंतकवादियों ने मार दिया था.पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लेकिन इस बात पर बरक़रार रखी चुप्पी

देश में कई जगह हुआ इस मैच को लेकर विरोध

Image result for भारत बनाम पाकिस्तान मैच का विरोध करते भारतीय लोग

 

पहली बार ऐसा होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला हो और इसको लेकर पूरे ही देश में विरोध के सुर देखे जा सकते है, क्योकि पिछले एक साल से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते बेहद ही ख़राब रहे है, और इसी को लेकर इस समय काफी विरोध में देखा जा सकता है, इसी को लेकर देश भर की काफी बड़ी राजनितिक पार्टियों ने भी इस मैच को लेकर अपना विरोध जताया है, जिसमे कांग्रेस और महाराष्ट्र की राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने भी इस मैच का विरोध करते हुए भारत के खिलाड़ियों के पुतले फुकें है और बीसीसीआई को लालची तक कह दिया है.