WTC फाइनल- न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से भारतीय दर्शकों ने की बदसलूकी, रॉस टेलर पर की नस्लीय टिप्पणी 1
SOUTHAMPTON, ENGLAND - JUNE 20: Fans watch play during Day 3 of the ICC World Test Championship Final between India and New Zealand at The Ageas Bowl on June 20, 2021 in Southampton, England. (Photo by Gareth Copley-ICC/ICC via Getty Images)

क्रिकेट के मैदान में जब लगता है कि सब कुछ सही चल रहा है तभी इस जेंटलमैन गेम के पीछे कोई ना कोई ऐसा जिन्न पड़ जाता है, जो बोतल से बाहर निकलकर अपना रौद्र रूप दिखाने लगता है। मैदान में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच पूरी तरह से सद्भावना से मैच खेला जा रहा हो तो बाहरी कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो इसका मजा किरकिरा करने की कोशिश करती हैं।

WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से बदसलूकी

वैसा ही कुछ साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में नजर आया। टेस्ट चैंपियनशिप की खिताबी जंग पूरी तरह से मैत्रीपूर्ण खेला जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

WTC फाइनल- न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से भारतीय दर्शकों ने की बदसलूकी, रॉस टेलर पर की नस्लीय टिप्पणी 2

तभी मैदान से बाहर के लोगों ने मज़ा किरकरा करने का काम किया और अपनी तरफ एक बार फिर से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तो मैदान में पूरी तरह से खेल भावना के साथ खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड टीम और टेलर पर दर्शकों की नस्लीय टिप्पणी

लेकिन टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के 5वें दिन एक बहुत ही शर्मनाक घटना घटी, जिसमें कुछ भारतीय दर्शकों ने न्यूजीलैंड की टीम और खासकर उनके बल्लेबाज रॉस टेलर पर नस्लीय टिप्पणी कर इस खेल की भावना को फिर से ठेस पहुंचाई है।

WTC फाइनल- न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से भारतीय दर्शकों ने की बदसलूकी, रॉस टेलर पर की नस्लीय टिप्पणी 3

Advertisment
Advertisment

जब मामला आईसीसी के पास पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत कार्रवायी करते हुए उन दर्शकों को मैदान से बाहर किया, जो न्यूजीलैंड की टीम को गालियां दे रहे हैं। इन दर्शकों पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर पूरा दिन नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है। जो मामला एक ट्वीट से हर किसी के सामने आया।

एक यूजर ने ट्वीटर पर आईसीसी को दी जानकारी

हुआ यूं कि ट्वीटर के एक यूजर डॉमिनिक डी सूजा ने आईसीसी को टैग करते हुए लिखा कि

“क्लेयर फुर्लांग आईसीसी मीडिया कम्युनिकेशन हैलो दोस्तों, क्या मैदान पर कोई दर्शकों के बर्ताव पर ध्यान रखने वाला है। यहां पर एक व्यक्ति न्यूजीलैंड टीम को गालियां दे रहा है। पूरे दिन काफी गलत बोला गया है। यहां तक कि रॉस टेलर को नस्लीय गालियां भी दी गई।”

इसके बाद आईसीसी ने फौरन कार्रवायी करने के लिए कदम उठाया, जिसमें आईसीसी की मार्केटिंग और  कम्युनिकेशन की जनरल मैनेजर क्लेयर फुर्लांग का जवाब आया जिसमें ट्वीट करने वाले शख्स से उनके बैठने का स्थान पूछा, जिससे वो वहां पर सिक्योरिटी भेज सके।

भारतीय दर्शकों की हुई पहचान, किया मैदान से बाहर

इस पर ट्वीटर यूजर ने जवाब देते हुए बताया कि वो स्टेडियम में मौजूद नहीं हैं, और न्यूजीलैंड से ही टीवी पर मैच देख रहे हैं। लेकिन उन्होंने टीवी पर साफ शब्दों में गालियां सुनाई देने की बात कही। कार्रवाई करने के लिए वो इस बात की जानकारी सिक्योरिटी को दे रहे हैं, जिससे ऐसे दर्शकों को बाहर किया जा सके।

इसके बाद आईसीसी की अधिकारी क्लेयर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि “आपको बता दूं। दो लोगों की पहचान हुई है और उन्हें उनके बर्ताव के लिए मैदान से बाहर कर दिया गया है। जेरोड किम्बर और मुझसे कॉन्टेक्ट करने के लिए शुक्रिया। हम क्रिकेट के उस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करते।”