STATS: भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं ये माइल स्टोन 1

भारतीय टीम यूरोप के दौरे के लिए शनिवार को निकल गई है। भारतीय टीम को पहले तो आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को 2 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है तो वहीं इसके बाद 3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए खेलने उतरेगी। इन पांच टी-20 मैचों में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के पास अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने का मौैका रहेगा।

तो जानिए किन बल्लेबाजों के पास कौनसा माइल स्टोन हासिल करने का है मौका….

Advertisment
Advertisment

टी-20 में 50 छक्कों के करीब धोनी और कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के पास इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में एक बड़ा मौका रहेगा। धोनी टी-20 इंटरनेशनल करियर में 46 छक्के और विराट कोहली 41 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में ये दोनों अपने-अपने 50 छक्के पूरा करने से क्रमशः 4 और 9 छक्के दूर हैं। भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा 78, युवराज सिंह 74 और सुरेश रैना 54 छक्कों लगा चुके हैं।

STATS: भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं ये माइल स्टोन 2

बुमराह और चहल के पास है 150 विकेट पूरे करने का मौका 

Advertisment
Advertisment

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 ओवर ऑल क्रिकेट में 145 विकेट ले चुके हैं तो वहीं युजवेन्द्र चहल 143 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में बुमराह 5 विकेट और चहल 7 विकेट लेते ही अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे।

STATS: भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं ये माइल स्टोन 3

सुरेश रैना जड़ सकते हैं टी-20 क्रिकेट में छक्कों का तिहरा शतक

भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अब तक ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 295 छक्के लगा लिए हैं। वो अपने 300 छक्कों के माइल स्टोन से 5 छक्के दूर हैं। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वालीटी-20 सीरीज के दौरान रैना 5 छक्के लगाकर टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर वो रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। विश्व क्रिकेट में टी-20 फॉर्मेट में 7 बल्लेबाज ऐसा कर चुके हैं।

STATS: भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं ये माइल स्टोन 4

टी-20 इंटरनेशनल करियर में कोहली बन सकते हैं 2 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल टी-20 करियर में अब तक 1983 रन हैं। ऐसे में कोहली टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन बनाने से 17 रन दूर हैं। वो आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान 17 छक्के लगाते ही 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

STATS: भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं ये माइल स्टोन 5

टी-20 क्रिकेट में 6 हजारी बनने के करिब हैं गब्बर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के ओवरऑल टी-20 करियर में 5982 रन हैं। ऐसे में धवन आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान 18 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 6 हजारी बन जाएंगे। यानि गब्बर के पास 6 हजार रन पूरे करने का मौका है।

STATS: भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं ये माइल स्टोन 6

केएल राहुल और मनीष पांडे के पास है व्यक्तिगत उपलब्धि का बड़ा मौका

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अपने प्रोफेशनल क्रिकेट में 8926 रन बना चुके हैं तो वहीं मनीष पांडे 13863 रन बना चुके हैं ऐसे में राहुल अपने 9 हजार रनों से 74 रन और मनीष पांडे अपने 14 हजार रन से 137 रन दूर हैं। आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ इनके पास मौका रहेगा।

STATS: भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं ये माइल स्टोन 7

रोहित शर्मा अपने 10 हजार रन से महज 75 रन दूर

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल करियर के तीनों ही फॉर्मेट में 9925 रन पूरे कर चुके हैं। रोहित शर्मा के पास आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका है। ये बल्लेबाज अपने इस मुकाम से 75 रन दूर हैं।

STATS: भारतीय टीम के खिलाड़ी आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं ये माइल स्टोन 8

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।