ENG vs IND: सौरव गांगुली ने कहा अगर ऐसा करती है भारतीय टीम तो जरुर जीतेगी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 1

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम के बल्लेबाजों से ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की आशा है और इसी की वजह से भारतीय टीम इस सीरीज में जीत हासिल करेंगे। भारत ने वनडे श्रृंखला में मेजबानों के हाथों भले ही हारा हो लेकिन टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और इससे पहले आयरलैंड को भी हराया था।

ENG vs IND: सौरव गांगुली ने कहा अगर ऐसा करती है भारतीय टीम तो जरुर जीतेगी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2

Advertisment
Advertisment

गांगुली ने शनिवार को ईडन गार्डन्स में संवाददाताओं से कहा, “टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिए एक पारी में 400 रन बनाने जरूरी है। पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जाएंगे।”

इसके बाद इन्होंने कहा कि, “भारत के पास मौका है। भारतीय टीम अच्छी है और अच्छी बल्लेबाजी करने पर जरूर जीतेगी।”

भारतीय टेस्ट टीम के लिए अभी पहले तीन मैचों के लिए खिलाड़ियों का ऐलान किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा को मौका नहीं मिला है तो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी पूरी तरह से फिट नहीं है इस कारण उन्हें भी मौका नहीं दिया गया। साथ ही पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह भी शायद नहीं खेल पायेंगे।

ENG vs IND: सौरव गांगुली ने कहा अगर ऐसा करती है भारतीय टीम तो जरुर जीतेगी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 3

Advertisment
Advertisment

पांचवें स्थान की टेस्ट टीम इंग्लैंड अपनी आखिरी तीन श्रृंखला जीतने में नाकाम रही है, जिसमें सिर्फ एक मैच जीता है और अब इन्हें शीर्ष रैंकिंग टीम भारत से खेलना है जो उनके लिए भी आसान तो नहीं होगा।

गांगुली ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा है, कि

“भारत को मौका मिलेगा। अगर वे अच्छी बल्लेबाजी करते ,हैं तो वे एक अच्छी टीम हैं, वे इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वे टेस्ट सीरीज़ जीत सकते हैं। भारत को जीतने का बड़ा मौका मिला है.” 

ENG vs IND: सौरव गांगुली ने कहा अगर ऐसा करती है भारतीय टीम तो जरुर जीतेगी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 4

विश्वकप जीताने वाले कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दूसरे और तीसरे एकदिवसीय मैचों में अपनी धीमी गति से पारी के लिए काफी ध्यान खींचा क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति अफवाहें खूब फ़ैल रही थी।

गांगुली ने आशा व्यक्त की कि जब भारत संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप खेलेंगे तो धोनी जल्द ही रनों के साथ अच्छी वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि वह रन बनाने के लिए अच्छी वापसी करेंगे। जो भी वह करता है, वह उनका निर्णय है।”

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।