भारत को मिल गया अपना 'क्रिस गेल' लगाता है लंबे-लंबे छक्के, दादी ने कपड़े धोने वाली लकड़ी से बनाया है क्रिकेटर 1

IPL 2021: आीपीएल (IPL) इंडियन क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) को युवा और उभरते हुए क्रिकेटर लगातार देता रहा है। वर्तमान टीम में कई चेहरे इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने की वजह से ही लाइमलाइट में आकर दाखिल हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) और पंजाब किंग्स Punjab Kings) के बीच हुए मैच में राजस्थान की जीत से ज्यादा दो युवा खिलाड़ियों की चर्चा हो रही है। इसमें एक खिलाड़ी को युवा गेल भी कह कर संबोधित किया जाता है।

पंजाब के खिलाफ बनाए ताबड़तोड़ 43 रन

भारत को मिल गया अपना 'क्रिस गेल' लगाता है लंबे-लंबे छक्के, दादी ने कपड़े धोने वाली लकड़ी से बनाया है क्रिकेटर 2

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के खिलाड़ी महिपाल लोमरोर (mahipal lomror)ने आईपीएल में खेलने का मैका मिलते ही जबरदस्त तरीके से भुनाया। 21 वर्षीय ऑलराउंडर ने महज 17 गेंद में 43 रन की ताबड़तोड़ रन बनाए. उनकी इस छोटी सी आक्रमक पारी मे चार गगनभेदी छक्के और दो दर्शनीय चौके शामिल रहे। इस खिलाड़ी की गिनती देश के नये पीढ़ी के हिटर बल्लेबाजों में की जाती है। राजस्‍थान के नागौर के रहने वाले महिपाल बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे।

बुढ़ी दादी ने पोते को बनाया क्रिकेटर

भारत को मिल गया अपना 'क्रिस गेल' लगाता है लंबे-लंबे छक्के, दादी ने कपड़े धोने वाली लकड़ी से बनाया है क्रिकेटर 3

उनकी दादी सिणगारी देवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका पोता बचपन में ही क्रिकेट खेलने की जिद करने लगा वो बैट की जगह कपड़े धोने वाले डंडे से क्रिकेट खेलता था। पोते की जिद के आगे बेवस होकर दादी ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए बल्ला दिलवाया। बल्ला हाथ में आते ही गली ही क्रिकेट का मैदान और अपनी बड़ी बहन को बॉलर बना कर बल्लेबाजी का प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। उनकी प्रतिभा को देख कोच और सुविधा के अभाव में पिता ने 11 साल की उम्र में नागौर से जयपुर भेज दिया था। यहां भी उनके साथ बुढ़ी दादी रही और पोते को पालते हुए इस मुकाम तक पहुंचाया।

ऋषभ पंत के साथ खेल चुके हैं महिपाल लोमरोर

भारत को मिल गया अपना 'क्रिस गेल' लगाता है लंबे-लंबे छक्के, दादी ने कपड़े धोने वाली लकड़ी से बनाया है क्रिकेटर 4

Advertisment
Advertisment

महिपाल लोमरोर के लंबे-लंबे हिट्स लगाने की वजह से जूनियर क्रिस गेल कहा जाता है। बैटिंग के अलावा वो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। अंडर 14 वेरॉक शील्ड में लोमरोर ने फाइनल में 250 रन बना कर सबको हैरत में डाल दिया था। विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से ही पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज चंद्रकांत पंडित ने इस पारी की वजह से इंडियन क्रिस गेल कहा था। खास बात यह है कि राजस्‍थान अंडर-14 और अंडर-16 टीम में महिपाल और ऋषभ पंत के साथ खेलते थे। दोनों की जोड़ी को ‘जय और वीरू’ कहा जाता था। एक तरफ लोमरोर राजस्‍थान में ही रह गए जबकि ऋषभ पंत दिल्‍ली शिफ्ट हो गए।

बता दें कि महिपाल लोमरोर ने 19 साल की उम्र में ही राजस्‍थान क्रिकेट टीम की कप्‍तान संभाल ली थी। उनके आयडल ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट जबकि बॉलिंग में रवींद्र जडेजा। 21 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 की ज्यादा की औसत से 1953 रन बनाए हैं जबकि लिस्ट ए में भी औसत करीब 42 का है। आईपीएल में सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बनने के बावजूद लोमरोर को डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद लोमरोने 8 आईपीएल मैचों में करीब 137 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं।