अब सबका इन्तेजार खत्म करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच की नियुक्ति  को लेकर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज यहां कहा कि इस अहम पद पर एक सही चुनाव करने के लिए और साथ ही में बोर्ड के उच्च अधिकारी उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट तैयार करने की तेयारी में लगे हैं.

विश्व कपके बाद डंकन फ्लेचर का अनुबंध समाप्त होने के बाद अभी तक ये पद खली पड़ा हुआ है और ठाकुर के कथन  अनुसार वे चाहते है की जो भी व्यक्ति वो नियुक्त करेंगे वो काबिल होना चाहिए इस पद के लिए. और साथ ही में मैं ये कहना चाहता हु की सब्र का फल हमेशा अच्छा होता है हमें इसके लिए जल्दबाजी नहीं बल्कि सब्र करना चाहिए बस ये आखिर तोर पर हम चुनाव के निकट ही पहुँच चुके है .  इसमें कुछ और समय लग सकता है हम जल्द ही इस पर से पर्दा हयेंगे और ऐसा व्यक्ति चुनेगे जो एक अछि टीम तेयार कर सके

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...