Posted inक्रिकेट, न्यूज़

भयंकार बारिश और खतरनाक चक्रवात की चेतावनी से बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट टालने का किया फैसला

भयंकार बारिश और खतरनाक चक्रवात की चेतावनी से बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट टालने का किया फैसला 1

बीसीआई ने बीते कल घरेलु सत्र को 2 दिन देर से शुरू करने का एलान किया है. इसका सबसे बड़ा कारण है मौसम, जी हाँ बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को सभी राज्य संघों को सूचित किया कि मानसून के मौसम के कारण घरेलू मैचों की शुरुआत दो दिन आगे बढ़ा दी गई है। बता दें कि भारत में घरेलू मैच मंगलवार, 28 सितंबर से शुरू होने वाले थे, लेकिन बदलते मौसम की वजह से बोर्ड ने सभी छह राज्यों को अंडर -19 पुरुष और महिला के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के पहले दौर को 30 सितंबर से शुरू करने की सलाह दी है.

मौसम ने डाला घरेलु  क्रिकेट में खलल

भयंकार बारिश और खतरनाक चक्रवात की चेतावनी से बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट टालने का किया फैसला 2

Advertisment
Advertisment

भारत में खेले जाने वाले घरेलू क्रिकेट को लेकर बीसीसीआई काफी सजग रहती है. इसको बढ़ावा देने के लिए बोर्ड हमेसा तत्पर होती है.  लेकिन, इस बार खेल के साथ ही  खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने इसे 2 दिन देर से शुरू करने का फैसला लिया है.

खेल के समर्थन के लिए BCCI के महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा ​​​​द्वारा लिखे गए एक पत्र में, जिसे एएनआई ने अपने अखबार में छापा है. उसमे लिखा है कि

“लगातार बारिश और मेट द्वारा जारी चक्रवात अलर्ट के कारण, बीसीसीआई 28 सितम्बर से शुरू होने वाली ग्रुप चरण के मुकाबलें को स्थगित करने के लिए मजबूर है. साथ ही साथ कुछ जगहों को भी बदला गया है. और इसकी शुरुआत अब 30 सितम्बर से होने जा रही है.”

स्थल इस प्रकार हैं:
1. हैदराबाद (अंडर-19 लड़के वीनू मांकड़ – एलीट डी)
2. इंदौर (अंडर-19 लड़के वीनू मांकड़ – एलीट ई)
3. विजाग (अंडर-19 गर्ल्स वन डे – एलीट – सी)
4. भुवनेश्वर (अंडर-19 गर्ल्स वन डे – प्लेट)
5. सूरत (अंडर -19 गर्ल्स वन डे – एलीट डी)
6. राजकोट (अंडर-19 गर्ल्स वन डे एलीट ए)
7. नागपुर अंडर-19 गर्ल्स वन डे एलीट बी)

मैचों के बीच नहीं होगा कोई भी गैप

Advertisment
Advertisment

भयंकार बारिश और खतरनाक चक्रवात की चेतावनी से बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट टालने का किया फैसला 3

बारिश होने के बाद चक्रवात का अलर्ट जारी किए जाने के बाद से बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलु सत्र के लिए नयी लिस्ट जारी की है. जिसके अनुसार अब कोई भी विश्राम दिवस नहीं होगा, मतलब मैचों के बीच गैप नहीं मिल सकेगा. बता दें कि सभी मैच 30 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2021 तक एक के बाद एक खेले जाएंगे.

नॉकआउट चरण और स्थानों में कोई बदलाव नहीं होगा. यह फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि किसी भी मैच में मौसम का खलल का पड़े. महाप्रबंधक  धीरज मल्होत्रा ने अपने पत्र में कहा,

आगामी आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 को ध्यान में रखते हुए, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अधिकतम अवसर और जोखिम मिले और देश के लिए चुने जाने के लिए एक गंभीर प्रयास करें.

error: Content is protected !!