IND v NZ : 3 कारण क्यों भारतीय टीम जीत सकती है न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाँच टी20 मैचों की सीरीज शुक्रवार से न्यूजीलैंड के ईडन पार्क में खेली जाएगी. भारतीय टीम ने आज तक न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर पर कभी भी जीत नहीं दर्ज की है. ये टी-20 सीरीज़ भारतीय टीम के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 की शानदार जीत के कारण टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे और विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए केन विलियम्सन की टीम के खिलाफ पूरी ताकत लगाएंगे. भारतीय टीम इस समय दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. ऐसे में आज हम आपको वो 3 कारण बताएँगे जिसके कारण भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज जीत सकती है.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली तथा रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म

IND v NZ : 3 कारण क्यों भारतीय टीम जीत सकती है न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विश्व की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक लाजवाब खिलाड़ी हैं. लेकिन भारतीय टीम के दिल और धड़कन माने जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा उपकप्तान रोहित शर्मा हमेशा की तरह शानदार फॉर्म में हैं.

जहाँ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म का नमूना दिया है. वहीँ कप्तान विराट कोहली पिछले सीरीज में मैच ऑफ़ द सीरीज रहे थे. यदि भारतीय टीम के ये दो खिलाड़ी इसी शानदार फॉर्म में रहे तो केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम का इस सीरीज में जीत पाना नामुमकिन हो जायेगा.