भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल किट स्पान्सर 'नाइकी' से जतायी नाख़ुशी, कर दी बीसीसीआई को शिकायत 1

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने आफिशियल किट के स्पाॅन्सर नाइकी से नाखुश है, जिसकी वजह से क्रिकेटरों ने कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में इसको लेकर शिकायत भेजी है। बीसीसीआई ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसपर जल्द सख्त कदम उठाने की बात कही।

नाइकी को लेकर भारतीय क्रिकेटरों ने की शिकायत-

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल किट स्पान्सर 'नाइकी' से जतायी नाख़ुशी, कर दी बीसीसीआई को शिकायत 2

 

 

आपकों बता दे, नाइकी भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2006 के जनवरी महीने से आॅफिशियल किट स्पान्सर रहा है। अपने करार को जारी रखते हुए 2015 में एक बार फिर से 57 मिलियन डाॅलर्स में भारतीय टीम के साथ 5 सालों तक का अनुंबध कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल किट स्पान्सर 'नाइकी' से जतायी नाख़ुशी, कर दी बीसीसीआई को शिकायत 3

लेकिन अपने खराब किट की वजह से भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर नाइकी आ गया और उसकी शिकायत बीसीसीआई के पास भेज दी गयी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा था कि, “भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के इस समस्या का समाधान करने के लिए नाइकी के साथ मीटिंग तय हो चुकी है और जल्द ही कोई बीच का रास्ता निकाल लिया जायेगा।”

सीईओ राहुल जौहरी ने दी प्रतिक्रिया-

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल किट स्पान्सर 'नाइकी' से जतायी नाख़ुशी, कर दी बीसीसीआई को शिकायत 4

 

इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा कि,“ क्रिकेट प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये जल्द ही समाधान करने की बात कही। जिसको लेकर जल्द मीटिंग नाइक के साथ की जा सकती है। भारत जैसे देश में क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में अगर किट को लेकर नाइकी अगर एक उच्च मानक तय नहीं करता, तो उनके साथ किए गए करार को रद्द भी किया जा सकता है।”

नाइक को लेकर हो सकता है कड़ा फैसला-

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल किट स्पान्सर 'नाइकी' से जतायी नाख़ुशी, कर दी बीसीसीआई को शिकायत 5

सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि, “अगर नाइकी ने इसको लेकर लापरवाही बरती तो इसको लेकर कड़े फैसले लेने पड़ेगें। जिसमें अनुंबध को रद्द करने जैसे फैसले भी शामिल होगें। किट जैसी महत्वपूर्ण क्रिकेट खेल के सामान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है, क्योंकि एक खिलाड़ी की अधिकतम दक्षता को बनाये रखने के लिए क्रिकेट के सामान सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

गौरतलब है कि, 1 जनवरी 2016 से 30 सिंतबर 2020 तक नाइकी द्वारा भारतीय क्रिकेट बोर्ड से किए अनुबंध में हुए करार के अनुसार प्रत्येक मैच के लिए  87,34,000 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि टीम के खिलाड़ियों द्वारा कीट को लेकर की गयी शिकायत के बाद अब नाइकी के साथ किए गए अनुबंध पर संकट के बादल मंडरा रहे है।