2018 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल आया सामने, अफ्रीका के बाद इस देश के खिलाफ खेलेगा भारत 1

भारतीय टीम का साल 2017 बेहतरीन रहा टीम ने सभी द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की. टीम ने आधे से अधिक साल भारत में ही खेला. इस दौरान उसने बड़ी से बड़ी टीमों को पटखनी दी. अब साल 2018 टीम के लिए चुनौतियों और उम्मीदों से भरा साल है. टीम को इस वर्ष विदेश में ही खेलना है.

भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में हैं जहां उसे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने हैं. इसी बीच भारतीय टीम का एक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम निकल कर सामने आया है, जहां टीम दक्षिण अफ्रीका के बाद खेलने जाएगी. यह दौरा है इंग्लैंड का.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम का इंग्लैंड में कार्यक्रम-

2018 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल आया सामने, अफ्रीका के बाद इस देश के खिलाफ खेलेगा भारत 2

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के बाद सीधे इंग्लैंड का दौरा करना है. विराट के नेतृत्व में सजी टीम को इंग्लैंड में कुल 11 मुकाबले खेलने हैं. टीम को लम्बी टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमे 5 मैच होंगे. जबकि एकदिवसीय सीरीज छोटी होगी, टीम को इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच तीन टी20 मैच भी होंगे.

इंग्लैंड दौरे में इस दिन होगा यह मैच-

Advertisment
Advertisment

टी-20 सीरीज

पहला टी-20: 3 जुलाई, मैनचेस्टर

दूसरा टी-20: 6 जुलाई, कार्डिफ

तीसरा टी-20: 8 जुलाई, ब्रिस्टल

वनडे सीरीज

पहला वनडे: 12 जुलाई, नॉटिंघम

दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स

तीसरा वनडे: 17 जुलाई, लीड्स

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 1-5 अगस्त, बर्मिंघम

दूसरा टेस्ट: 9-13 अगस्त, लॉर्ड्स

तीसरा टेस्ट: 18-22 अगस्त, नॉटिघम

चौथा टेस्ट: 30 अगस्त-3 सितंबर, साउथैम्पटन

पांचवां टेस्ट: 7-11 सितंबर, ओवल, लंदन

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम का लम्बा है कार्यक्रम-

2018 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल आया सामने, अफ्रीका के बाद इस देश के खिलाफ खेलेगा भारत 3

भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में है, जहां उसे 2018 में अपने पहले मैच की शुरुआत 5 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड में करनी है. भारत का दक्षिण अफ्रीका में रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं है, टीम ने पिछले 25 सालों में प्रोटीज की धरती का 6 बार दौरा किया है, लेकिन एक बार भी सीरीज नहीं जीत पाई है. टीम इस बार जिस लय में है, उससे उम्मीद की जा रही है कि भारत इस बार इतिहास रचेगा

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 5-9 जनवरी, केप टाउनटीम

दूसरा टेस्ट: 13-17 जनवरी, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट: 24-28 जनवरी, जोहानिसबर्ग

वनडे सीरीज

पहला वनडे: 1 फरवरी, डरबन

दूसरा वनडे: 4 फरवरी, सेंचुरियन

तीसरा वनडे: 7 फरवरी, केप टाउन

चौथा वनडे: 10 फरवरी, जोहानिसबर्ग

पांचवां वनडे: 13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ

छठा वनडे: 16 फरवरी, सेंचुरियन

टी-20 सीरीज

पहला टी-20: 18 फरवरी, जोहानिसबर्ग

दूसरा टी-20: 21 फरवरी, सेंचुरियन

तीसरा टी-20: 24 फरवरी, केप टाउन

भारत 2018 में 11 सितम्बर तक विदेशी पिचों पर ही खेलता हुआ नजर आएगा.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...