एमएसके प्रसाद ने बतायी वो वजह जिसके चलते रोहित शर्मा को बाहर कर मिला इस युवा बल्लेबाज को मौका 1

भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया,जिसमें अंजिक्य रहाणे को कप्तानी की बागडोर मिली। हालांकि एक फैसला उस वक्त सबके लिए हैरान कर देने वाला वाक्या बना,जब रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनकी जगह करुण नायर को टीम में जगह दी गयी।

एमएसके प्रसाद ने बतायी वो वजह जिसके चलते रोहित शर्मा को बाहर कर मिला इस युवा बल्लेबाज को मौका 2

Advertisment
Advertisment

आपको बता दे, करुण ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए 600 से अधिक रन बना चुके हैं। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन को देखकर टीम इण्डिया में जगह दी गयी है,जिसके कारण छोटे फार्मेंट में उपकप्तानी की भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा को टीम से बाहर जाना पड़ा.

इसी बीच जब टेस्ट टीम में रोहित को जगह नहीं देने को लेकर एमएसके प्रसाद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चयनसमिति ने सोचा कि,

“लंबे फाॅर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे रोहित शर्मा की जगह इस टेस्ट टीम में करूण नायर को वापसी करना का सर्वश्रेष्ठ मौका है।ऐसे में अब उनपर सबकी निगांहे रहेगी।”

एमएसके प्रसाद ने बतायी वो वजह जिसके चलते रोहित शर्मा को बाहर कर मिला इस युवा बल्लेबाज को मौका 3

प्रसाद ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, “हमने चर्चा की, विराट,रवि और राहुल के साथ बैठक हुई। साहा,विजय और शमी जैसे टेस्ट विशेषज्ञ वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत ए के तीसरे टेस्ट में हिस्सा लेंगे।”

Advertisment
Advertisment

एमएसके प्रसाद ने बतायी वो वजह जिसके चलते रोहित शर्मा को बाहर कर मिला इस युवा बल्लेबाज को मौका 4

वहीं जब जडेजा और अश्विन को टीम में नहीं जगह देने की बात को लेकर प्रसाद से सवाल किया गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,” जब उन्हें जगह नहीं दी गई थी तो हमने स्पष्ट किया था कि दो तीन युवाओं को मौका दिया जाएगा। उन्हें अधिक मौका देना समझदारी है। हमने सोचा कि उन्हें मौका देना ज्यादा अच्छा होगा।इसके अलावा कुलदीप और युजवेन्द्र चहल विकेट उनकी सफलता को दिखाते हैं। वे हर मैच में सफलता की बुलंदियो को छू रहे है। ऐसे में उन्हें मौके देना ज्यादा समझदारी रही।”