एम.एस धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही ऑस्ट्रेलिया में खराब रहा हो, लेकिन बीसीसीआई ने उनके उपर पैसे खर्च करने में अभी भी कोई कमी नहीं की, बीसीसीआई ने भारतीय टीम के एडिलेड के निकट एक रिसोर्ट बुक किया, जहाँ वो विश्वकप के पहले आराम कर सके.

ऑस्ट्रेलिया के हाथो पहले भारतीय टीम ने वार्डर-गवास्कर ट्राफी 2-0 से गवाई उसके बाद त्रिकोणीय सीरीज में भी भारत का प्रदर्शन खराब ही रहा, और वो सीरीज से बीते 30 जनवरी को बाहर हो गये, लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने विश्वकप को देखते हुए, उन्हें आराम करने के लिए एक रिसोर्ट बुक किया है, जहाँ वो अपना क्वालिटी टाइम बिता सके, जिससे वो 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ रिलैक्स होकर ताज की रक्षा अभियान की शुरुआत करे.

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के एक अधिकारिक सूत्र ने बताया, कि बीसीसीआई ने यह महशुश किया कि खिलाड़ी लगातार 2 महीने से क्रिकेट खेलते हुए थक गये है, और उन्हें आराम की जरूरत है, इसके लिए एडिलेड के नजदीक एक रिसोर्ट बुक किया गया है, जहाँ वो बिना किसी हस्तछेप के अपना समय बिता सके.

उन्होंने कहा:

“हम समझते है, कि वो थके हुए है, इसलिए हमने उनके लिए एडिलेड के पास एक रिसोर्ट बुक किया है, जहाँ वो अपना मोबाईल फोन बंद कर के अपना क्वालिटी समय व्यतीत कर सकते है, हमने खिलाडियों को यह भी विकल्प दिया है, कि अगर वो ऑस्ट्रेलिया में किसी और अच्छे होटल में रुकना चाहे तो जा कर रुक सकते है, कुछ खिलाड़ी सिडनी और मेलबर्न जाकर अपने रिश्तेदारों से मिलना चाहते है, तो वो जा सकते है, कुछ खिलाड़ी भारत वापस आना चाहते है, तो उनका यहाँ स्वागत है, लेकिन सभी खिलाडियों को 5 फरवरी की शाम तक ऑस्ट्रेलिया में एकत्रित होने को कहा गया है.”

बीसीसीआई ने पहले यह घोषणा की थी, कि खिलाड़ी अपनी बीबी और गर्लफ्रेंड के साथ नहीं रह सकते, लेकिन खिलाडियों के इंटरेस्ट को देखते हुए, उन्हें अपने तरह से यह छुट्टी व्यतीत करने की पूरी छुट दी गयी है.

Advertisment
Advertisment

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...