भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को दी श्रद्धांजलि 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का कल निधन हो गया था। वह 77 वर्ष के थे। वह भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ ही टीम के कोच, मैनेजर और चयनकर्ता भी रह चुके थे। उनके निधन से सारा क्रिकेट जगह शोक में डूब गया है।

भारतीय टीम ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को दी श्रद्धांजलि 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है और 5 मैचों में टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। इसी इंग्लैंड में 1971 भारतीय टीम ने अजीत वाडेकर की कप्तानी को मेजबान टीम को मात दी थी। उनकी मौत की खबर आने के बाद आज भारतीय टीम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। टीम के खिलाड़ियों ने मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

बीसीसीआई ने दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बात की जानकारी ट्विटर के जरिय दी। बीसीसीआई ने ट्विट में लिखा

“टीम इंडिया के सदस्य पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर के दुखद निधन पर दो मिनट की मौन रख शोक प्रकट किया।”

क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अमर रहेंगे वाडेकर

अजीत वाडेकर पहले भारतीय कप्तान थे जिसने विदेशी सरजमीं पर जाकर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। साल 1971 में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले वेस्टइंडीज को उनके घर में हराया उसके बाद इंग्लैंड टीम को भी इंग्लैंड में मात दी। इसी वजह से वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किये जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को दी श्रद्धांजलि 3

इसके साथ ही वह भारतीय वनडे टीम के पहले कप्तान भी थे। बल्ले के साथ उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 14 अर्धशतक और 1 शतक समेत 2113 रन निकले थे।

उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले जिसमें 1 अर्धशतक समेत 73 रन बनाये। आज अजीत वाडेकर भले ही हमारे बीच नहीं रहे लेकिन भारतीय टीम के लिए उनका योगदान अभी भुलाया नहीं जा सकता।