भारतीय क्रिकेट टीम

विश्व कप में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो गया। लीग मैचों में टॉप पर काबिज टीम इंडिया किवी खिलाड़ियों के सामने ढ़ेर हो गई। सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से कई दिग्गज खिलाड़ी नाखुश थे। इसी क्रम में भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज सुनील गावस्कर ने सोमवार को 2019 विश्व कप के दौरान भारत की बल्लेबाजी के बैटिंग ऑर्डर की आलोचना की।

सुनील गावस्कर ने की विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी की आलोचना, गिनाई कमियां 1

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने की टीम इंडिया की बल्लेबाजी की आलोचना

बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप आर्डर मात्र पांच रनों पर ही ढ़ेर हो गया। टॉप आर्डर के फेल होते ही भारत का कमजोर मिडिल ऑर्डर किवी खिलाड़ियों के सामने एक्सपोज़ हो गया।

भारतीय क्रिकेट टीम

यह टीम के लिए बड़ी मुसीबत का संकेत है क्योंकि यह विश्व कप के सेमीफाइनल के दौरान देखा गया था। गावस्कर ने आईएएनएस को बताया,

“विश्व कप में हमारी बल्लेबाजी नंबर 3 पर समाप्त हो गई। हमारी टीम का टॉप आर्डर अगर फेल हो जाता तो हम मुश्किल में पड़ जाते, जैसा की सेमीफाइनल में हुआ।”

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम में खेले चार विकेटकीपर

भारतीय क्रिकेट टीम

Advertisment
Advertisment

विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकट टीम में एक-दो या तीन नहीं बल्कि केएल राहुल को मिला लिया जाए तो चार विकेटकीपर्स प्लेइंग इलेवन में खेल रहे थे। चयनकर्ताओं के इस फैसले पर भी विश्व कप के दौरान काफी सवाल उठाए गए थे। इस पर सुनील गावस्कर ने कहा

“यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब केवल टीम प्रबंधन ही दे सकता है।”

इससे पहले, कई मौकों पर, टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उल्लेख किया है कि यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है लेकिन विश्व कप के प्रदर्शन ने एक अलग कहानी दिखाई है। गावस्कर ने उस पर अपनी बात रखी और कहा

“हर किसी को अपने विचार का अधिकार है इसलिए यह ठीक है।”

भारत के अन्य राज्यों ने ऊंचा कर लिया है क्रिकेट का स्तर

हमेशा से ही घरेलू क्रिकेट के समर्थक रहे गावस्कर ने दावा किया है कि अन्य राज्यों ने अपने खेल का स्तर ऊपर उठाया है और मुंबई की टीम अभी भी उनसे निपटने के लिए प्रबंध कर रही है। गावस्कर इस बात से काफी प्रभावित हैं कि घरेलू क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा कैसे साबित कर रहा है। इसपर गावस्कर ने कहा,

“ऐसा नहीं है कि मुंबई क्रिकेट नीचे चला गया है, यह बल्कि बात यह है कि अन्य राज्यों ने अपने खेल का स्तर ऊंचा किया है।