इस मैच में ऑरेंज कलर की जर्सी पहनकर विश्व कप में उतरेगी टीम इंडिया 1

क्रिकेट का महायुद्ध 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स मे शुरू हो गया है. इसका महामुकबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर होगा, और वही मिलेगी एक टीम को चमचमाती विश्व कप ट्राफी. इस बार विश्व कप मे कई टीमों ने अपनी ड्रेस और जर्सी मे बदलाव किया है. उनमे से एक है भारतीय क्रिकेट टीम जिसकी जर्सी को देखने के लिए सब लोग बेताब है. देखना यह होगा की किस मैच मे भारत यह जर्सी पहन कर मैदान पर खेलने उतरेगा.

किस मैच मे भारतीय टीम नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी

भारतीय

Advertisment
Advertisment

विश्व कप के शुरुआत से ही सभी भारतीय फैन्स टीम इंडिया की जर्सी की एक झलक देखने को बेताब है. अभी तक भारतीय टीम ने 5 मैच खेले और किसी भी मैच मे कोई भी खिलाड़ी नई जर्सी पहने नही दिखा.

सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध या फिर 30 जून को मेजबान इंग्लैंड के विरुद्ध जब खेलने मैदान पर उतरेगी तब वह नई जर्सी मे नजर आएगी, क्योंकि दोनों ही टीमों की ड्रेस नीली हो जाएगी.

भारतीय टीम के अलावा इन देशों ने बदली अपनी ड्रेस

भारतीय

इंग्लैंड और  भारतीय टीम की जर्सी एक रंग की है इस कारण भारत उस दिन दूसरे रंग की जर्सी के साथ खेलने उतरेगा. आईसीसी ने ऐसा नियम बनाया है की कोई भी दो टीमें एक जैसे ड्रेस नही पहन सकती है. इंग्लैंड का रंग इसलिए नही बदला गया क्योंकि वह मेजबान टीम है.

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश की हरी जर्सी को देखते हुए पीली जर्सी पहनी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को जर्सी बदलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी जर्सियां किसी टीम से मेल नहीं खाती.

आखिर कब उठेगा जर्सी के रंग का रहस्य

भारतीय

इस बार भारतीय टीम की किट स्पांसर कंपनी नाइक है और उसने जर्सी के रंग को लेकर अभी तक  चुप्पी साध रखी है कि टीम इंडिया की जर्सी का रंग क्या होगा. मगर माना जा रहा है कि यह भगवा रंग की होगी और इसके कॉलर पर नीली पट्टी होगी. हालांकि यह बात और हैरान करने वाली है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते तक नई जर्सी को देखा तक नहीं है.