IPL 2022- भारत के इस पूर्व कोच का बड़ा बयान, आईपीएल के इस सीजन से भारत को मिलेगा भविष्य का मजबूत कप्तान 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मंच सज रहा है, जहां अब कुछ ही दिनों के बाद देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शुरू होने वाला है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। इस दिन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जो दिल थामकर इस दिन का इंतजार कर रहे हैं।

इस सीजन में 10 में से 8 टीमों के कप्तान भारतीय

आईपीएल का ये सीजन बहुत ही खास होने जा रहा है, क्योंकि इस बार अधिकतर टीमों के कप्तान भारतीय हैं। एक तरह से 2 टीमें छोड़ दें तो 8 टीमों की कप्तानी भारतीय करने जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- भारत के इस पूर्व कोच का बड़ा बयान, आईपीएल के इस सीजन से भारत को मिलेगा भविष्य का मजबूत कप्तान 2

जहां अब विराट कोहली तो कप्तान नहीं रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत, केकेआर के लिए श्रेयस अय्यर, गुजरात के हार्दिक पंड्या, पंजाब के मयंक अग्रवाल, राजस्थान के संजू सैमसन, लखनऊ के केएल राहुल और सीएसके के महेन्द्र सिंह धोनी हैं।

,इस आईपीएल में भारत को मिलेगा भविष्य का कप्तान- रवि शास्त्री

जिसमें से भारत के कुछ युवा कप्तानों को इस बार अपनी कप्तानी कौशल दिखाने का मौका मिल रहा है। इसी कारण से भारत के पूर्व मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय क्रिकेट को इस आईपीएल से भविष्य का मजबूत कप्तान मिलेगा।

IPL 2022- भारत के इस पूर्व कोच का बड़ा बयान, आईपीएल के इस सीजन से भारत को मिलेगा भविष्य का मजबूत कप्तान 3

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में बतौर कमेंटेटर वापसी करने जा रहे रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “विराट अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित भी विशेष रूप से व्हाइट बॉल में शानदार रहे हैं। भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा।”

भारत को भविष्य का मजबूत कप्तान तलाशने का मौका

“इस दौड़ में अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं। भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और यहां मौका है। पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था, उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे। तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं। यही आईपीएल की खूबसूरती है।”

IPL 2022- भारत के इस पूर्व कोच का बड़ा बयान, आईपीएल के इस सीजन से भारत को मिलेगा भविष्य का मजबूत कप्तान 4

रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या का जिक्र करते हुए माना कि उनकी वापसी पर पूरा देश नजर रखे हुए हैं। पूर्व कोच ने कहा कि “आईपीएल में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर पूरा देश नजर रखेगा। हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है।”

आखिर में रवि शास्त्री ने ये भी माना कि इस बार भारतीय तेज गेंदबाजों पर भी ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि, “आगामी आईपीएल में तेज गेंदबाजी पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है, क्योंकि अगला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की कठिन और उछाल वाली पिचों पर खेला जाना है।”