किसने क्या कहा: मोर्ने मोर्केल के संन्यास पर रोहित शर्मा से लेकर इरफ़ान पठान तक सभी ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया, लेकिन यह क्या कह बैठे सुरेश रैना 1

दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार क्रिकेट खेलने वाले मोर्ने मोर्कल ने सभी क्रिकेट प्रारूप से संन्यास ले चुके है और इन्होंने आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेला जिसमें इन्होंने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए है और अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसके बाद क्रिकेट के कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट लेने पर बधाई दी है।

किसने क्या कहा: मोर्ने मोर्केल के संन्यास पर रोहित शर्मा से लेकर इरफ़ान पठान तक सभी ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया, लेकिन यह क्या कह बैठे सुरेश रैना 2

Advertisment
Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरू होने ही जा रहा है, इसी बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मोर्कल को लेकर लिखा है, “अपने कैरियर में बहुत परिश्रम से खेले, बहुत अच्छे इंसान और प्रतियोगी खिलाड़ी बने। विश यू ए हैपी रिटायरमेंट।”

जबकि पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहने वाले इरफान पठान ने भी ट्वीट करते हुए मोर्कल को अपने कैरियर की बधाई दी है, उन्होंने लिखा है, “वेलडन आपको अपने शानदार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के लिए, आपको बधाई, आगे की जिंदगी भी अच्छी रहे।”

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी ट्वीट करते हुए बधाई दी है, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर पर लिखा है, “एक सुयोग्य व्यक्तित्व को सुयोग्य विदाई। मोर्ने मोर्कल को एक शानदार कैरियर, जो उनके हाईट से भी कहीं ऊँचा है, की बधाई। अपनी दूसरी पारी के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।”

वहीं पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा है, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति के बाद मॉर्न मॉर्केल को बधाई। बहुत ही निपुण और सुखी जीवन रहा है और चुपचाप काम करते रहे, लेकिन एक महान प्रतियोगी थे और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया एक अद्भुत कैरियर पर बधाई।”

गौरतलब हो कि मोर्ने मोर्कल ने अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए 2006 से 2018 तक क्रिकेट खेला जिसमें इन्होंने 86 टेस्ट और 117 वनडे मैच खेले जिसमें इन्होंने क्रमशः 309 और 188 विकेट लिए है जबकि टी20 क्रिकेट में 44 मैचों में 47 विकेट चटकाए है और अब अपने क्रिकेट कैरियर को अलविदा कह दिया है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।