भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी 1

विश्व क्रिकेट में मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट टीम का डंका बज रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तो पूरे क्रिकेट जगत पर अपने प्रभुत्व को कामय किए हुए है। भारतीय टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उनके आगे दूसरी सभी टीमें पूरी तरह से नौसिखिए की तरह लग रही है। साथ ही साथ मौजूदा समय में सीनियर टीम तो प्रदर्शन कर ही रही है। और इसके अलावा भारतीय अंडर-19 टीम भी न्यूजीलैंड के जमीं पर झंड़े गाड़ रही है।

भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय जूनियर टीम भी बिखेर रही है जलवा

मतलब साफ है भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी बड़ा ही उज्जवल नजर आ रहा है। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। भारतीय अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल मुकाबलें में पाकिस्तानी अंडर-19 टीम को 203 रनों के भारी अंतर से हराने के बाद फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया की यूथ टीम से खेलेगी।

भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी 3

विश्व क्रिकेट पर रहेगा भारतीय क्रिकेट का दबदबा

Advertisment
Advertisment

भारतीय अंडर-19 टीम के जोरदार प्रदर्शन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय युवा टीम की जबरदस्त तारीफ की है और गांगुली ने अगले 5 सालों तक तो भारतीय टीम को दुनिया की बेस्ट टीम करार दिया है। गांगुली का साफ कहना है कि भारतीय क्रिकेट अगले पांच सालों तक वैश्विक स्तर पर हावी रहेगी।

भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी 4

भारतीय अंडर-19 टीम में है जबरदस्त प्रतिभा

सौरव गांगुली ने कहा कि “भारतीय अंडर-19 टीम बहुत अच्छा खेल रही है। उस टीम में कुछ शानदार प्रतिभाशाली लड़के हैं जैसे पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, ईशान पोरेल है ंजो बीसीसीआई की प्रणाली से आए हैं। हमारे बोर्ड के सदस्यों ने इनको जूनियर लेवल पर से सुधार करने के लिए निवेश किया है।”

भारत के महान कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी 5

अगले पांच सालों में भारतीय टीम होगी विश्व की बेस्ट टीम

साथ ही दादा ने कहा कि “आप संरचना के बिना तो खिलाड़ियों को नहीं बना सकते। ये सभी हमारी प्रभाली से उत्पाद हुए हैं। अगले पांच सालों में तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम विश्व में सबसे बेस्ट होगी। ईशान पोरेल केब के विजन 20-20 का उत्पाद है। अंडर 19 तो केवल शुरूआत है और यहां से तो करियर ने पहला कदम बढ़ाया है। उनको अभी तो लंबा रास्ता तय करना है। पोरेल बाली में रहते हैं और हम कैब वाले उन्हें हर संभव मदद करेंगे।”