उमेश यादव

क्रिकेट के मैदान में एक दौर था जब टीमों के लिए वनडे क्रिकेट में 200 या 250 तक का स्कोर काफी बढ़िया और जीत वाला माना जाता था। उस दौर में किसी भी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 250 से ज्यादा रन बनाना तो काफी बड़ी बात मानी जाती थी,  लेकिन जब से टी20 क्रिकेट का दौर आया है उसके बाद तो 20-20 ओवर में ही 200 या 250 रन तक बनने लगे हैं।

भारत का वो बल्लेबाज जो कभी नहीं लगा सका वनडे में छक्का

टी20 क्रिकेट के अस्तित्व में आने के बाद बल्लेबाजों की मानसिकता और खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है। जो टी20 क्रिकेट की तरह ही वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी करने लगे हैं।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने 130 वनडे मैच खेलने के बाद भी नहीं लगाया कोई छक्का 1

आज के दौर में कई बल्लेबाज तो ऐसे हैं, जो अपनी पारी की शुरुआत ही छक्के से कर देते हैं। आज बल्लेबाजों के जेहन में चौके और छक्कों की इच्छा ही छायी रहती है, तभी तो बल्लेबाज खूब छक्के जड़ते हैं। वनडे क्रिकेट में इसी कारण आज 300 से ज्यादा का स्कोर भी जीत की गारंटी नहीं दे सकता है।

मनोज प्रभाकर 130 वनडे मैच खेलकर भी नहीं लगा सके कोई छक्का

वनडे क्रिकेट में खूब छक्के लग रहे हैं, लेकिन एक ऐसा बल्लेबाज है जो वनडे क्रिकेट में सौ से ज्यादा मैच खेला, लेकिन उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकल सका। ये आपको हैरान कर सकता है, लेकिन ये सच है कि ये बल्लेबाज 130 वनडे मैच खेलकर भी कोई छ्क्का नहीं लगा सका।

भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने 130 वनडे मैच खेलने के बाद भी नहीं लगाया कोई छक्का 2

Advertisment
Advertisment

जी हां… ये बल्लेबाज है भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्व सलामी बल्लेबाज या यूं कहें कि ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर… मनोज प्रभाकर ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया है। जिन्होंने 12 साल के अपने करियर के दौरान 130 वनडे मैच खेले लेकिन अपने बल्ले से कोई छक्का नहीं निकाल सके।

मनोज प्रभाकर ने टेस्ट करियर में लगाए 4 छक्के

मनोज प्रभाकर ने साल 1984 में भारत के लिए डेब्यू किया। वो भारत के लिए 1996 तक खेलते रहे। उन्होंने 1996 में अपने करियर को अलविदा कहा। इस दौरान प्रभाकर ने 130 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 1858 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 2 शतक के साथ ही 11 अर्धशतक भी जड़े। लेकिन इतने मैच खेलने के बाद भी वो कभी छक्का नहीं लगा सके।

भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने 130 वनडे मैच खेलने के बाद भी नहीं लगाया कोई छक्का 3

हालांकि मनोज प्रभाकर ने वनडे क्रिकेट में तो कोई छक्का नहीं लगाया, लेकिन वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4 छक्के जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में 39 मैचों में 1600 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे। साथ ही उन्होंने 4 छक्के लगाए। मनोज प्रभाकर एक बढ़िया ऑलराउंडर थे जिन्होंने 130 वनडे में 157 विकेट झटके तो वहीं 39 टेस्ट की 68 पारियों में 96 विकेट लिए।