भारतीय कप्तान की अगुवाई में पहली बार टी-20 सीरीज खेलने उतरेगा यूएसए 1

यूएसए की टीम अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने जा रही है। 15 मार्च से टीम यूएई के खिलाफ उसके घर में भिड़ेगी। इस सीरीज के लिए यूएसए की टीम का ऐलान किया जा चुका है। टीम की कमान भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर को मिली है। वहीं टीम में वेस्टइंडीज के लिए 37 मैच खेल चुके जेवियर मार्शल को भी जगह दी गयी है।

घरेलू मैच खेल चुके हैं सौरभ

भारतीय कप्तान की अगुवाई में पहली बार टी-20 सीरीज खेलने उतरेगा यूएसए 2

Advertisment
Advertisment

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेल चुके हैं। उन्होंने दिसम्बर 2013 में कर्नाटक के खिलाफ रणजी डेब्यू किया था। वह अंडर-19 विश्व कप 2010 में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।

इस मैच में सौरभ नेत्रावलकर ने केएल राहुल का विकेट भी झटका था। इसके बाद अपनी नौकरी के लिए वह अमेरिका चले गये और वहां भी क्रिकेट खेला। इस समय वह ओरेकल नामक कम्पनी में काम भी करते हैं।

यूएसए के पास तैयारी का मौका

भारतीय कप्तान की अगुवाई में पहली बार टी-20 सीरीज खेलने उतरेगा यूएसए 3

यूएसए की टीम इस सीरीज को आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन 2 टूर्नामेंट के रूप में लेगी। यह टूर्नामेंट अप्रैल में नामीबिया में खेला जायेगा। इसके बारे में बयान देते हुए मुख्य चयनकर्ता रिचर्ड पॉवेल ने कहा

Advertisment
Advertisment

“हम यूएई दौरे को आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग 2 के लिए एकदम सही तैयारी के रूप में देखते हैं और इस टीम के मेकअप को ध्यान में रखते हुए नामीबिया में विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन 2 की स्थिति और प्रगति के अंतिम लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया गया है।”

इस दिन होगा मैच

भारतीय कप्तान की अगुवाई में पहली बार टी-20 सीरीज खेलने उतरेगा यूएसए 4

यूएई और यूएसए के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 15 मार्च को आईसीसी एकेडमी में खेला जायेगा। अगले ही दिन यानी 16 मार्च को इसी मैदान पर दूसरा और अंतिम मैच भी खेला जायेगा।

इस प्रकार है टीम:

सौरभ नेत्रवालकर (कप्तान), एलमोर हचिंसन, आरोन जोन्स, नोस्टुश केंजगे, मुहम्मद अली खान, जान निसार-खान, जसकरन मल्होत्रा, जेवियर मार्शल, मोनल पटेल, टिमिल पटेल, रॉय सिल्वा, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, हेडन वॉल्श जूनियर

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।