BCCI : दुनिया में की ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय मूल के हैं। यानी जो किसी न किसी रूप से भारत से ताल्लुक रखते हैं। हाल ही के वक्त में ऐसे कई ऐसे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कर चुके हैं। इनमें की खिलाड़ी अभी अन्य देशों की ओर से खेल चुके है तो वहीं कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ अब विदेशों की लीग में अपना भविष्य आजमा रहे हैं। ऐसा ही एक भारतीय मूल का खिलाड़ी जिसके पूर्वज भारत से जाकर इंग्लैंड बस गए थे वो अब पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेल रहा है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी की पूरी कहानी।
समित पटेल खेलते हैं PSL में
38 साल के हो चुके इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर समित पटेल दुनिया भर की लीग में क्रिकेट खेलते हैं। समित पटेल आईपीएल में 2016 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें खेलने के इतने मौके नहीं मिले थे। पाकिस्तान में शुरू हुई पाकिस्तान सुपर लीग में भी समित पटेल कई सालों से खेल रहे हैं।
PSL में वो लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा हैं। साल 2019 में समित पटेल लाहौर कलंदर्स से जुड़े थे। तबसे लेके वो लाहौर की पर से ही PSL खेल रहे हैं। इस दौरान 2 बार उनकी टीम PSL की चैंपियन भी बन चुकी है।आपको बता दें समित पटेल के माता भारत से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि उनकी पैदाइश और परवरिश इंग्लैंड में ही हुई है।
इंग्लैंड के लिए ऐसा है अबतक का करियर
38 साल के समित पटेल ने साल 2008 में इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसके 4 साल बाद साल 2012 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था।समित पटेल ने इंग्लैंड के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए वहीं इस दौरान उन्होंने 42 रन बनाए।
वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 36 वनडे मैच खेले जिनमें 24 विकेट चटकाए और 482 रन बनाए। तो वहीं टी-20 में उन्होंने 18 मुकाबले खेले जिनमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए वहीं 189 रन बनाए।
Also Read : आयरलैंड दौरे पर जाएगी ये 15 सदस्यीय कमजोर टीम इंडिया, मुंबई इंडियंस के 5 CSK और RCB के 3-3 खिलाड़ियों को मौका