ग्लेन मैकग्रा ने कहा अगर जेम्स एंडरसन को खेल गयी इंडिया तो सीरीज जीतना तय 1

भारतीय टीम 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारत के सामने जेम्स एंडरसन एंड कंपनी होगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को अगर अच्छा खेल दिखाना है, तो इन गेंदबाजों से बचकर रहना होगा।

एंडरसन निभाएंगे बड़ा रोल 

ग्लेन मैकग्रा ने कहा अगर जेम्स एंडरसन को खेल गयी इंडिया तो सीरीज जीतना तय 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना है। उन्हें लगता है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर है कि बल्लेबाज एंडरसन को कैसा खेलते हैं। उन्होंने कहा

“एंडरसन इस सीरीज में बड़ा रोल प्ले करेंगे । इस कुछ इस निर्भर करेगा कि भारतीय बल्लेबाजों को अंग्रेजी स्थितियों में स्विंग गेंदबाजी का सामना कैसे करते हैं। अगर वे एंडरसन के पर हावी हो गए तो यह सीरीज का रुख बदल सकता है क्योंकि इंग्लैंड के लिए एंडरसन प्रमुख हथियार हैं।”

बल्लेबाजी है भारत की मजबूती

ग्लेन मैकग्रा ने कहा अगर जेम्स एंडरसन को खेल गयी इंडिया तो सीरीज जीतना तय 3

भारतीय बल्लेबाजी हमेशा से बेहतरीन रही है लेकिन पिछले कुछ समय में तेज गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज को लगता है कि इस सीरीज में भारतीय टीम का मजबूत पक्ष उनकी बल्लेबाजी ही है। उन्होंने इस बारे में कहा

Advertisment
Advertisment

“मुझे लगता है भारत ने इंग्लैंड में वनडे और टी-20 में अच्छा खेल दिखाया है। उनकी बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत पक्ष रही है। मुझे बुमराह और भुवी की चोट के बारे में पता चला। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत किस गेंदबाजी लाइन अप के साथ मैच में उतरता है।”

अभी अभ्यास मैच खेल रही है टीम इंडिया 

सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच में भारत के प्रमुख बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सस्ते में पवेलियन लौट गए। 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन कोई भी अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में नहीं बदल पाया।