ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन टी-20 मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के नए नवेली टीम से आज का मुकाबला हार गयी. ऐसे में अगर भारतीय टीम के हार का कारण अगर देखा जाये तो आज की हार के दोषी बल्लेबाज़ हैं. 101 जैसे मामूली स्कोर को नेहरा और आश्विन ने श्रीलंका के लिए आसान नहीं साबित होने दिया. लेकिन अंततः भारतीय टीम ये मुकाबला 5 विकेट से हार गयी.

आज के मैच के आधार भारतीय खिलाड़ियों की ये रही रेटिंग:

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन: 1/5

रोहित और रहाने के जल्दी आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि धवन और रैना भारतीय पारी को मुक्कम्मल स्थान पर पहुंचाएंगे. लेकिन शिखर ने टी-20 के हिसाब से अच्छा खासा समय क्रीज़ पर बिताने के बाद भी सस्ते में चलते बने. इसलिए हम उन्हें 1/5 रेटिंग से नवाजते हैं.

रोहित शर्मा: 0/5

भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गये थे, जब टीम का खाता भी नहीं खुला था. रोहित से टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे की भांति काफी उम्मीदें थीं. रोहित के इस 0 रन के लिए हम उन्हें आज 0/5 रेटिंग देते हैं. उन्होंने फील्डिंग में भी टीम का कुछ खास काम नहीं किया.

Advertisment
Advertisment

अजिंक्य रहाने: 1/5

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाने ने टीम में आज वापसी की थी, लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहे. इसलिए इस बल्लेबाज़ को हम आज 1/5 रेटिंग देते हैं.

सुरेश रैना: 3/5

बल्लेबाज़ी करते हुए रैना ने 20 रन और गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट भी लिया. लेकिन उनके जैसे बल्लेबाज़ से टीम को 20 रन जैसी पारी की उम्मीद नहीं थी. हालाँकि फील्डिंग के दौरान भी रैना काफी चुस्त दिखे और एक शानदार कैच लपका. इसलिए हम उन्हें 3/5 रेटिंग देते हैं.

युवराज सिंह: 1/5

वराज ने जब अपनी पारी की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा तो लगा कि  वह ऑस्ट्रेलिया से ही अपनी पारी शुरू कर रहे हैं. लेकिन 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर वह भी चलते बने. इसलिए युवराज को हम 1/5 ही रेटिंग दे रहे हैं.

एमएस धोनी: 1/5

कप्तान धोनी भी आज टीम को संकट से निकालने में विफल रहे. उन्होंने नेहरा से भी कम गेंदें खेली ऐसे में हम उन्हें 1/5  ही रेटिंग दे रहे हैं. आज कप्तान फिल्ड में उस अंदाज  में कप्तानी करते नहीं दिखे जिसके लिए वो जाने जाते है.

हार्दिक पांड्या: 0/5

पांड्या को आज बेहतरीन मौका मिला था, कि अपनी बल्लेबाज़ी दिखाए लेकिन वह शायद पहली बार मैदान पर बल्ला लेकर आये थे. छह गेंदों में 2 रन बनाने के लिए उन्हें हम 0/5  रेटिंग देते हैं. गेंदबाजी में तो हमेशा की तरह पंड्या ने इस बार भी निराश किया, पंड्या की जगह पवन नेगी को मौका मिलना चाहिए.

रवीन्द्र जडेजा: 1/5

जडेजा को हमेशा धोनी ने टीम में एक आलराउंडर के तौर पर जगह दी, लेकिन वह कभी भी बल्ले से कारगर नहीं निकले. जब भी टीम को जरूरत थी, जड़ेजा ने टीम का साथ कभी भी बल्ले से नहीं दिया, लेकिन उनकी कसी गेंदबाज़ी के लिए उन्हें हम देते हैं 1/5 रेटिंग.

आर आश्विन: 4/5

आश्विन ने 2 विकेट के अलावा आज सबसे ज्यादा 31 रन भी बनाये आज के मैच में भारत का जितना भी अच्छा प्रदर्शन था उसमें आश्विन बड़े भागीदार थे. उन्हें हम 4/5 रेटिंग देते हैं.

आशीष नेहरा: 3/5

नेहरा ने आज बल्लेबाज़ी करते हुए 6 रन बनाये और गेंदबाज़ी में शुरुआती झटका देकर श्रीलंका पर दबाव बना लिया था. लेकिन दुसरे छोर से विकेट न मिलने के कारण टीम को हार का समाना करना पड़ा. नेहरा को हम आज 3/5 रेटिंग देते हैं.

जसप्रीत बुमराह: 1/5
बुमराह ने पहला ओवर मेडन डाला था लेकिन आज उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, वहीं अपने अंतिम ओवर में बुमराह ने पूरी तरह से श्रीलंकाई बल्लेबाजो के सामने आत्मसमर्पणकर दिया, इसलिए हम उन्हें 1/5 ही रेटिंग देते हैं.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...