IND vs ENG : पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI देखते हुए समझ से परे हैं ये 5 फैसले 1

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो टीम इंडिया इस मैच में विराट कोहली, इशांत शर्मा और शाहबाज नदीम की वापसी हुई है।

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह शाहबाज नदीम को मौका मिल है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो टीम इंडिया के कई फैसले समझ से परे थे। जबकि फैंस ने भी यह समझ से परे फैसले देखकर हैरानी जताई। अगर भारतीय क्रिकेट टीम के हैरानी भरे फैसलों की बात करें तो 5 ऐसे फैसले रहे जो भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के समझ के परे रहे।

शाहबाज नदीम की अचानक टीम में एंट्री

IND vs ENG : पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI देखते हुए समझ से परे हैं ये 5 फैसले 2

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान शाहबाज नदीम को अचानक भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। शाहबाज नदीम इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के 18 सदस्यीय स्कॉड का हिस्सा भी नहीं थे। लेकिन मैच से कुछ समय पहले खबर आई कि अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद शाहबाज नदीम को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया।

हालांकि ऐसी उम्मीद नहीं जताई जा रही थी कि शाहबाज नदीम को टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाएगा। क्योंकि टीम के पास कुलदीप यादव एक बेहतर स्पिन गेंदबाजी विकल्प के तौर पर मौजूद थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम की मैनेजमेंट ने कुलदीप को नजरअंदाज करते हुए शाहबाज को तवज्जो दिया।

Advertisment
Advertisment

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.