अफगानिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की वजह से क्रिकेट में क्रांति आयी है। इस देश में टी-20 लीग आईपीएल और बॉलीवुड की बहुत ज्यादा डिमांड है। इस लीग से प्रेरित होकर अफगानिस्तान नेशनल क्रिकेट बोर्ड ने 2013 में अपनी टी-20 लीग शपगीजा (सिक्सर या छक्का) प्रारंभ की जो बहुत सफल हो रही है।

इस टूर्नामेंट का आदर्श वाक्य है ‘शांति के लिए एकता’। देश के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बावजूद इस टूर्नामेंट ने अफगानिस्तान के लोगों को मनोरंजन का साधन मुहैया कराया है। आईपीएल की तर्ज पर प्रारंभ किया गया यह ‘सिक्सर’ अब इस देश में बहुत ही धूम मचाया हुआ है|

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ सलाहकार नावीद सायेम ने कहा, कि आईपीएल इतना लोकप्रिय है कि जब इसके मैच चल रहे होते हैं तो अफगानिस्तान में जिंदगी थम सी जाती है। आप देखोगे कि हर दुकानदार स्कूल या ऑफिस जाने वाला व्यक्ति इसे देखता है।

उन्होंने कहा, कि आईपीएल को देखकर ही हमारे देश अफगानिस्तान ने शपगीजा की 2013 में शुरूआत की थी। और आज के समय में बहुत ही सफल हो रही है|
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...