हरभजन और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ इस मामले में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकले रविचन्द्र अश्विन 1

रविचन्द्र अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में कोई सानी नही है, वह टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का मुख्य हथियार होते हैं. आश्विन केवल 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट ले चुके हैं. वह पिछले तीन सालों से भारतीय टेस्ट टीम के लिए प्रमुख गेंदबाज का जिम्मा निभा रहे हैं. अब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विकेट चटका कर द ग्रेट अनिल कुम्बले और हरभजन सिंह की बराबरी कर ली है. अश्विन ने जिस क्लब में जगह बनाई वह बेहद ख़ास है.

बनाया है यह ख़ास रिकॉर्ड-

Advertisment
Advertisment

हरभजन और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ इस मामले में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकले रविचन्द्र अश्विन 2

रविचन्द्रन अश्विन पिछले तीन सालों से अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने 2015, 2016 और 2017 में अपने 50 विकेट से ऊपर लिए हैं. अश्विन ने 3 बार एक साल में 50 विकेट लेकर भारत के एक ख़ास क्लब में जगह बनाई. अश्विन ये कारनामा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं.

इन खिलाड़ियों ने किया था इस साल कारनामा-

हरभजन और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ इस मामले में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकले रविचन्द्र अश्विन 3

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने साल 2015, 2016 और 20 और 2017 में लगातार 50 विकेट अपने नाम किये हैं. जबकि अनिल कुंबले ने साल 1999 साल 2004 और साल 2006 में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे. जबकि हरभजन सिंह ने 2001, के बाद 2002 और 2008 में ये कारानामा किया था.

300 विकेट लेकर दुनिया के पहले गेंदबाज भी बने-

हरभजन और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ इस मामले में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकले रविचन्द्र अश्विन 4

अश्विन न केवल भारत के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार हुए बल्कि अश्विन ने सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका के लहिरू गमागे को क्लीन बोल्ड करते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं, टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर के 54वें टेस्ट में यह रिकॉर्ड स्थापित किया.
अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम था, जिन्होंने अपने करियर के 56वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.

अश्विन ने लिए मैच में 8 विकेट-

हरभजन और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ इस मामले में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकले रविचन्द्र अश्विन 5

 

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया. भारत ने चौथे दिन के खेल में लंच के तुरंत बाद श्रीलंका को पारी और 239 रनों से मात दे दी. मैच में दोहरा शतक बनाने वाले विराट कोहली (213) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

भारत की अपने देश में श्रीलंका के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में अश्विन ने आठ विकेट अपने नाम किए.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...