आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का चयन, चोटिल सलामी बल्लेबाज़ों के कारण गंभीर और पार्थिव पर सभी की नज़रे 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हुई थी, तब किसी ने भी यह नहीं सोचा था, कि पहले ही टेस्ट में मेहमान टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ जाएगी.

पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम पर कई सवाल उठने शुरू हो गए थे. इसके बाद टीम इंडिया बैंगलोर में एक अलग सोच के साथ उतरी, टीम इंडिया ने टॉस जीता भी लेकिन, भारत की बल्लेबाज़ी एक बार फिर फ्लॉप रही और टीम इंडिया की पहली पारी बैंगलोर में भी 189 रनों पर सिमट गय.खत्म हुआ इरफ़ान पठान का करियर आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने हालाँकि दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार वापसी करते हुए मैच के रुख के साथ साथ टेस्ट सीरीज का भी रुख पलट कर रख दिया है.

लोकेश राहुल एक ओर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है, तो वही दूसरी ओर लगातार उनके साथी चोटिल होने के कारण बदले जा रहे है, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के बाद चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए है और अभी उनकी फिटनेस पर कोई खबर नहीं है.

ऐसे में टीम इंडिया ने जब अभिनव मुकुंद को टीम में जगह दिया, तो वो भी दोनों पारियां मिलाकर ज्यादा रन नहीं बना सके. अब इस सब के बीच टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज़ी का स्लॉट खाली दिखाई दे रहा है जिसके लिए दो खिलाड़ियों का नाम सबसे ऊपर है.टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरभजन सिंह ने किया खुलासा, टीम में जगह नही बल्कि यह है भज्जी की प्राथमिकता

पहला नाम है गौतम गंभीर जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है और जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जो मौका मिला था, तब भी उन्होंने लाजवाब पारी खेली थी. जबकि दूसरा नाम जो सबकी ज़ुबान पर है, वो है पार्थिव पटेल का, पार्थिव ने अपनी स्टेट टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया है और उन्होंने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए चयनकर्ताओं की बैठक आठ मार्च को होनी है और इन खिलाड़ियों के साथ-साथ रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया में वापसी करते हुए नज़र आ सकते है.मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वापसी को तैयार

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...