T20 WORLD CUP 2021: भारतीय टीम ही जीतेगी टी20 विश्व कप, हर खिलाड़ी अपने आप में ही है वन मैन आर्मी 1

T20 World Cup 202: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिताब जीतने की दावेदारी सबसे मजबूत है. इसके लिए टीम ने अपनी तैयारी पुख्ता रखी है. इसका नजारा वार्म अप मैच में देखने को मिला जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को एक तरफा अंदाज में करारी शिकस्त दी है, जिससे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शुरू होते ही विरोधी टीमों पर दबाव बना दिया है.

फॉर्म में हैं इंडियन खिलाड़ी

T20 WORLD CUP 2021: भारतीय टीम ही जीतेगी टी20 विश्व कप, हर खिलाड़ी अपने आप में ही है वन मैन आर्मी 2

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) ने दोनों अभ्यास मैच में आसान तरीके से जीत दर्ज की. भारत के सभी खिलाड़ी फिलहााल अच्छी फॉर्म में हैं. सभी खिलाड़ी तककरीबन 2 महीने से यूएई में हैं. ऐसे में आईपीएल खेलते हुए वहां की पिच और मौसम से अच्छी तरह वाकिफ हो गए हैं. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा.

टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रिकार्ड रहा है. भारतीय प्रशंसकों के अलावा इंजमाम उल हक, माइकल वॉन, ब्रेट ली, ब्रैड हॉग, सलमान बट जैसे विदेशी क्रिकेटर भी टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. इसके पीछे की वजह भारतीय टीम में हर खिलाड़ी मैच विनर है. देखिए टीम के खिलाड़ियों का टी20 रिकार्ड

1.कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli, Caption)

T20 WORLD CUP 2021: भारतीय टीम ही जीतेगी टी20 विश्व कप, हर खिलाड़ी अपने आप में ही है वन मैन आर्मी 3

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल के शानदार खिलाड़ियों में शुमार हैं. साथ ही उनके नाम सबसे अधिक टी20 में रन है इसके अलावा उनका रन रेट भी 50 से उपर है.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली इस फ़ॉर्मेट में 3159 रन बना चुके हैं. 28 हाफ सेंचुरी विराट कोहली के नाम है, विराट कोहली के अलावा कोई भी दुनिया का अन्य कोई खिलाड़ी 3 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. आईपीएल 2021 में विराट कोहली 405 रन बनाए थे. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में 777 रन बना चुके हैं.