क्रिकेट के दुनिया में आलराउंडर खिलाड़ियों का महत्व बहुत ज्यादा होता है. जो साफ़ तौर पर नजर आ जाता है. लेकिन भारतीय टीम में ऐसी बहुत कम प्रतिभा आई है जो आलराउंडर के तौर पर बहुत लंबे समय तक खेलते हुए नजर आयें हैं. हालाँकि उस दौड़ में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या आगे निकल गये हैं.
ऐसे कई खिलाड़ी आयें हैं जिन्होंने बतौर आलराउंडर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. लेकिन वो नियमित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के लिए अहम नहीं रहा जिसके कारण उन्हें चयनकर्तायों ने किनारे पर पहुंचा दिया है.
आज हम आपको उन 5 भारतीय आलराउंडर खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने भारतीय टीम के लिए कुछ समय तक तो खेला लेकिन वो अपने करियर को बहुत लंबा नहीं कर पायें और जल्द ही भारतीय टीम से बाहर हो गये. हाल-फ़िलहाल में उनकी वापसी भी नहीं हुई है.
5.पवन नेगी
स्पिन आलराउंडर के रूप में आयें पवन नेगी को भी भारतीय टीम में बहुत मौके नहीं मिले. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल गया था. लेकिन उसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिल पाया. जिसके कारण वो खुद को साबित नहीं कर पायें.
पवन नेगी ने भारतीय टीम के लिए मात्र एक टी20 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 3 ओवर में मात्र 16 रन ही दिए थे. जबकि एक विकेट भी हासिल किया था. हालाँकि उन्होंने वो मैच यूएई के खिलाफ 2016 में खेला था. उसके बाद से वो लगातार वापसी का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं.
नेगी हालाँकि उसके बाद घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में ऐसा कुछ बड़ा कारनामा नहीं कर पायें हैं. जिसके कारण वो टीम मैनेजमेंट का दिल नहीं जीत पायें और उसके साथ ही वो चयनकर्तायों को भी बहुत ज्यादा प्रभावित करने में भी सफल नहीं हो पाई है.