इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, युवराज सिंह की वापसी 1

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान आज शुक्रवार, 6 जनवरी को हो गया हैं.

पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के बजाय विराट कोहली की अगुवाई में एकदिवसीय टीम को चुना गया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : ये हैं वो पांच खिलाड़ी जो कर सकते हैं विराट कोहली की पसंदीदा स्थान नंबर तीन पर कब्ज़ा

जैसे कि हम सभी जानते हैं, कि बुधवार देर शाम को भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय और टी 20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. महेंद्र सिंह धोनी अब देश के लिए एक कप्तान के रूप में नहीं, बल्कि एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे.

महेंद्र सिंह धोनी के इसी फैसले का मान सम्मान करते हुए, भारतीय टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने एम.एस.के. प्रसाद के अध्यक्ष समिति में इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए धोनी के स्थान पर विराट कोहली को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया हैं.

यह भी पढ़े : आईसीसी रैंकिंग : शीर्ष पर रहते अश्विन ने किया 2016 का समापन

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली पहली बार बतौर मुख्य कप्तान अब देश के लिए सीमित ओवर्स के क्रिकेट में कप्तानी करते दिखाई देंगे. विराट कोहली पहले से ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं.

टीम में महेंद्र सिंह धोनी को पुरे नौं सालों के बाद एक कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया हैं.

यह भी पढ़े : युवराज सिंह ने कहा मेरे लिए भारतीय टीम के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं, बताया कब करेंगे वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए स्टार ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल. टीम में मध्यक्रम के लाजवाब बल्लेबाज़ युवराज सिंह की भी वापसी हुई हैं.

यहाँ देखें वनडे टीम –

विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.

टी-20 टीम :

विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पन्त, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, यज़ुवेंद्र चेहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.