शिखर धवन
Indian cricket captain Rohit Sharma and Shikhar Dhawan during the 5th cricket match of Asia Cup 2018 between India and Pakistan at Dubai International cricket stadium,Dubai, United Arab Emirates. 09-19-2018 (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरे वनडे मैच में अपने तीनों ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल को टीम में शामिल कर सकती है. जिसका सबसे बड़ा कारण रिषभ पन्त का दुसरे वनडे के लिए टीम से बाहर होना है. दरअसल टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी के दौरान भारतीय पारी के 44वें ओवर में पैट कमिंस की एक गेंद हेलमेट पर जा लगी.

बीसीसीआई ने दी पंत के बाहर होने की जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरे वनडे में पांचवे स्थान तक कुछ ऐसा होगा टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम 1

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे. ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था.इस मैच से पंत चोट के कारण बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा है, “पहले वनडे मैच में हेलमेट पर गेंद लगने के बाद ऋषभ पंत को कनकशन की वजह से गेम में आगे हिस्सा नहीं लेने दिया गया है.”

ऐसा होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरे वनडे में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरे वनडे में पांचवे स्थान तक कुछ ऐसा होगा टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में होने वाले दुसरे वनडे में रोहित-धवन ओपनिंग एक बार फिर ओपनिंग बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं. अब देखना यह होगा कि कोहली किस क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. क्रिकेट के कई जानकार कहते हैं कि विराट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करे जिससे टीम को ज्यादा फायदा होगा.

विराट कोहली करेंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरे वनडे में पांचवे स्थान तक कुछ ऐसा होगा टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम 3

Advertisment
Advertisment

शायद अगले मैच में विराट कोहली नबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.  पिछले मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है. श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेलेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा.