इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध नई जर्सी मे खेलने उतरेगी टीम इंडिया, नई जर्सी का लुक आया सामने 1

विश्व कप का 12वा संस्करण इंग्लैंड और वेल्स मे शुरू हो गया है. इसका महामुकबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस बार कई टीमों ने अपनी जर्सी मे बदलाव किया है क्योंकि आईसीसी का नियम है किसी भी मैच मे दो टीमें एक रंग की ड्रेस नही पहनेंगी. इसी वजह से भारतीय टीम ने अपनी जर्सी  मे बदलाव किया है और इस जर्सी को देखने के लिए सभी बेताब है.

किस वजह से भारतीय टीम बदलेगी अपनी जर्सी का रंग

भारतीय

फुटबॉल से प्रेरणा ले कर इस बार आईसीसी ने इस टूर्नामेंट मे किसी भी मैच मे दो टीमों को एक जैसी जर्सी पहनने को मना कर दिया है. इंग्लैंड को इस नियम मे छूट मिलेगी क्योंकि वह इस टूर्नामेंट मे मेजबानी करेगी.

सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध या फिर 30 जून को मेजबान इंग्लैंड के विरुद्ध जब खेलने मैदान पर उतरेगी तब वह नई जर्सी मे नजर आएगी, क्योंकि दोनों ही टीमों की ड्रेस नीले रंग की हो जाएगी.

कैसी रहेगी भारतीय टीम की जर्सी

भारतीय

फिलहाल अभी तक जर्सी के रंग को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है. सोशल मीडिया पर आए दिन सब अपने मन मुताबिक जर्सी की डिजाईन पोस्ट करते रहते है. भारतीय टीम की किट स्पांसर कंपनी नाइक है और उसने जर्सी के रंग को लेकर अभी तक चुप्पी साध रखी है.

लोगों का मानना है की  का रंग ऑरेंज होगा. अब तो 30 जून को ही इस जर्सी के रंग के राज से पर्दा उठेगा. सूत्रों की माने तो ऐसा भी माना जा रहा है कि आज अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपनी नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी.

इन टीमों ने भी मैच मे बदली है अपनी जर्सी

भारतीय

 

भारत इंग्लैंड के अलवा दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश की हरी जर्सी को देखते हुए पीली जर्सी पहनी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को जर्सी बदलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी जर्सियां किसी टीम से मेल नहीं खाती.

पाकिस्तान की जर्सी इसलिए नही बदली गयी क्योंकि उनकी जर्सी मे जो हरा रंग है वो बहुत अलग है. जिसकी वजह से उसको आसानी से दूसरी टीमों से अलग किया जा सकता है.